पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद बॉलीवुड में जोश, रितेश से अमिताभ बच्चन तक ने दिए रिएक्शन

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:46 AM (IST)

नारी डेस्क: भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में बने आतंकी ठिकानों पर आधी रात को हवाई हमला किया। इस कार्रवाई को नाम दिया गया "ऑपरेशन सिंदूर"। बताया जा रहा है कि भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा ट्रेनिंग सेंटर भी शामिल था।

इस सटीक हमले के बाद सिर्फ देशभर में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी देशभक्ति और जोश का माहौल बन गया है। कई सितारों ने सोशल मीडिया पर भारतीय सेना को सलाम किया और अपनी भावनाएं जाहिर कीं।

रितेश देशमुख बोले – जय हिंद की सेना

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने इस एयर स्ट्राइक पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा-“जय हिंद की सेना... भारत माता की जय!!! ऑपरेशन सिंदूर।” उनका ये पोस्ट रक्षा मंत्रालय की पुष्टि के तुरंत बाद आया, जो दर्शाता है कि वो इस कदम से काफी गर्वित हैं।

अमिताभ बच्चन का 'क्रिप्टिक' रिएक्शन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस ऑपरेशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी, हालांकि उन्होंने सीधे कुछ नहीं कहा। उन्होंने रात 2 बजे एक पोस्ट शेयर की जो काफी संकेतों से भरी (क्रिप्टिक) थी। उन्होंने भले कुछ नहीं लिखा, लेकिन उनके पोस्ट को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी सितारों की नाराज़गी, हानिया आमिर ने कहा - 'यह कायरता है'

मधुर भंडारकर ने सेना को दी शुभकामनाएं

प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने सुबह 5 बजे एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- "हमारी प्रार्थना हमारी सेनाओं के साथ हैं। एक राष्ट्र, हम सब एक साथ खड़े हैं। जय हिंद, वंदे मातरम।" उनकी यह पोस्ट देश के प्रति एकजुटता और गर्व को दर्शाती है।

निमरत कौर ने दिखाई एकता

बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी इस ऑपरेशन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा-“हमारी सेना के साथ एकजुट। एक देश। एक मिशन। जय हिंद ऑपरेशन सिंदूर।” उनका यह बयान साफ दिखाता है कि पूरा देश इस समय सेना के साथ खड़ा है।

सेना के साथ खड़ा है बॉलीवुड

ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक के बाद बॉलीवुड ने खुलकर भारतीय सेना का समर्थन किया है। इन रिएक्शन्स से साफ है कि सिनेमा जगत भी देश की सुरक्षा और आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर गंभीर है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static