इंडियन आर्मी ने जारी किया Operation Sindoor का वीडियो, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 05:49 PM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक वीडियो बुधवार को अपने ट्विटर (X) हैंडल से जारी किया है। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर रहे हैं। यह वीडियो देश भर में चर्चा का विषय बन गया है और इससे भारतीय सेना की ताकत और सटीक रणनीति सामने आई है।
पाक में मौजूद अब्बास आतंकी शिविर तबाह
भारतीय सेना द्वारा जारी किया गया यह वीडियो करीब 34 सेकंड का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना के जवान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर रहे हैं।
OPERATION SINDOOR#JusticeServed
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 7, 2025
Target 1 – Abbas Terrorist Camp at Kotli.
Distance – 13 Km from Line of Control (POJK).
Nerve Centre for training suicide bombers of Lashkar-e-Taiba (LeT).
Key training infrastructure for over 50 terrorists.
DESTROYED AT 1.04 AM on 07 May 2025.… pic.twitter.com/OBF4gTNA8q
यह हमला पाकिस्तान के कोटली जिले में स्थित अब्बास नामक आतंकी शिविर पर हुआ है। यह शिविर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POJK) में नियंत्रण रेखा (LoC) से केवल 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सेना के अनुसार, यह शिविर लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षण केंद्र था, जहां करीब 50 से ज्यादा आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
ये भी पढ़े: देश के लिए गर्व की बात...ऑपरेशन सिंदूर को लेकर PM Modi की पहली प्रतिक्रिया
वीडियो आने के बाद पाकिस्तान में मचा हड़कंप
भारतीय सेना द्वारा जब इस ऑपरेशन का वीडियो सार्वजनिक किया गया, तो पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई। मंगलवार देर रात हुए ऑपरेशन के बाद से ही पाकिस्तानी मीडिया और आम जनता के बीच भय का माहौल बना हुआ है। लोगों को डर है कि भारत फिर कोई जवाबी कार्रवाई कर सकता है। सेना की तरफ से जारी इस वीडियो ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मुश्किल में डाल दिया है।
मसूद अजहर के परिवार पर गिरा मौत का साया
इस ऑपरेशन से जुड़ी एक और बड़ी खबर यह है कि आतंकी मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य इस हमले में मारे गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में मसूद अजहर का भाई और कई रिश्तेदार मारे गए हैं। ये सभी उसी अब्बास आतंकी शिविर में रह रहे थे, जिसे भारतीय सेना ने निशाना बनाया। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मसूद अजहर खुद वहां से बचकर निकल गया।
'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि भारत अब आतंकी हमलों को चुपचाप नहीं सहेगा। सीमा पार से होने वाले आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है और उसका हर कदम अब योजनाबद्ध और निर्णायक होगा। इस वीडियो के जरिए भारत ने न केवल आतंकियों को सबक सिखाया, बल्कि दुनिया को भी यह दिखाया कि भारत की सेना कितनी सक्षम और सटीक है।