ऑपरेशन सिंदूर में राफेल विमानों का दमदार रोल: कुछ ही मिनटों में पाकिस्तान पहुंचकर किया हमला

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:57 AM (IST)

नारी डेस्क:  7 मई की सुबह भारत के लिए गौरव और ताकत का संदेश लेकर आई। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया। यह ऑपरेशन, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया।

इस कार्रवाई में भारत की सबसे खतरनाक और आधुनिक तकनीक से लैस लड़ाकू विमान राफेल (Rafale Fighter Jets) का इस्तेमाल किया गया, जिसने कुछ ही मिनटों में पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सटीक हमले किए।

राफेल कितनी जल्दी पाकिस्तान पहुंच गया?

भारत का राफेल विमान अपनी सुपरसोनिक स्पीड के लिए जाना जाता है। इसकी अधिकतम गति लगभग 2,222 किलोमीटर प्रति घंटा है। अगर ये विमान अंबाला एयरबेस से उड़ान भरते हैं, तो पाकिस्तान के लाहौर जैसे शहर की दूरी (लगभग 300 किमी) को ये सिर्फ 10 से 12 मिनट में तय कर सकते हैं। यानी जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, तो राफेल विमानों ने बेहद तेज़ी से पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

PunjabKesari

राफेल की ताकत क्यों है खास?

राफेल सिर्फ तेज़ नहीं, बल्कि बेहद घातक और बहु-उद्देशीय (multi-role) लड़ाकू विमान है। इसमें कई ऐसी खूबियाँ हैं जो इसे पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में परफेक्ट हथियार बनाती हैं-

यह विमान एयर-टू-एयर (हवा से हवा में) और एयर-टू-ग्राउंड (हवा से ज़मीन पर) हमला कर सकता है। इसमें 150 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइलें लगी होती हैं, जो दुश्मन को काफी दूर से ही खत्म कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी सितारों की नाराज़गी, हानिया आमिर ने कहा - 'यह कायरता है'

राफेल में SCALP क्रूज मिसाइल लगी होती है, जिसकी रेंज 500 किलोमीटर तक होती है। इससे यह बहुत दूर बैठे दुश्मन के अड्डों को भी निशाना बना सकता है। यह विमान ऐडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से लैस है, जिससे यह दुश्मन के रडार और मिसाइल से खुद को बचा सकता है। किसी भी मौसम और हालात में यह हमला करने की क्षमता रखता है, चाहे दिन हो या रात।

भारत की सर्जिकल क्षमता और तकनीकी ताकत

राफेल विमानों की स्पीड और क्षमता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत किसी भी आतंकी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऑपरेशन सिंदूर इस बात का सबूत है कि जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो भारत पीछे नहीं हटता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static