Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान में मचा हड़कंप, शहबाज़ शरीफ की बड़ी चेतावनी– कहा...

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:02 AM (IST)

नारी डेस्क:  भारत ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके और बहावलपुर जैसे इलाकों में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

कश्मीर में आतंकी हमले का जवाब

यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें भारतीय जवान शहीद हुए थे। भारतीय सेना ने बेहद सटीक तरीके से आतंकी अड्डों को तबाह किया। भारत सरकार ने साफ किया है कि इस हमले में सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, पाकिस्तानी सेना पर कोई हमला नहीं किया गया।

पाकिस्तान में खलबली, शहबाज़ शरीफ ने दी धमकी

भारत की इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सरकार बौखला गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भारतीय हमले की निंदा करते हुए कहा:
"भारत ने कायरतापूर्ण हमला किया है। अगर भारत ने युद्ध थोपने की कोशिश की है, तो पाकिस्तान को इसका जवाब देने का पूरा हक है। हमारी सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देना जानती है।"

इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने बुधवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में पाकिस्तान की सेना, खुफिया एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए। इसमें भारत के खिलाफ उठाए जाने वाले संभावित कदमों पर चर्चा की गई।

भारत ने दिखाई संयम, लेकिन दिया करारा संदेश

भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सभी टारगेट्स वे थे जहां से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की साजिश रची जा रही थी। मंत्रालय ने ये भी स्पष्ट किया कि भारत ने सैन्य संयम दिखाया है और यह कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष और लक्षित थी। भारत की नीति स्पष्ट है – आतंक के खिलाफ कोई नरमी नहीं।

संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जाहिर की है। उनके प्रवक्ता ने कहा- "भारत और पाकिस्तान को अधिकतम संयम बरतना चाहिए। दुनिया एक और युद्ध को झेल नहीं सकती।"

 भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ा और निर्णायक एक्शन लेने में अब हिचकेगा नहीं। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से धमकियों और बैठकों के जरिए जवाबी रणनीति बनाई जा रही है। क्षेत्र में तनाव बढ़ा है, लेकिन भारत की कार्रवाई संयमित और रणनीतिक मानी जा रही है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static