ऑपरेशन सिंदूर: CM योगी का बड़ा बयान– ‘सिंदूर उजाड़ने वालों को नहीं छोड़ेंगे’ आतंक पर करारा प्रहार
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 09:43 AM (IST)

नारी डेस्क: भारत ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जाकर कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगा। हाल ही में देश की तीनों सेनाओं – थल सेना, वायु सेना और नौसेना – ने मिलकर एक बड़ा अभियान चलाया, जिसका नाम रखा गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 बड़े आतंकी ठिकानों को रात के अंधेरे में ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई, जिसमें बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों को खासतौर पर निशाना बनाया गया।
भारत का कड़ा संदेश: अब ‘कृपा नहीं, सिर्फ कार्रवाई’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एयर स्ट्राइक सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक सख्त संदेश है – अब भारत आतंक के खिलाफ नरमी नहीं बरतेगा। इस हमले से यह साफ हो गया है कि भारत की नीति अब ‘कृपा नहीं, कार्रवाई’ पर आधारित है।
सीएम योगी का जोशीला बयान
ऑपरेशन के सफल होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने लिखा- “जय हिंद! जय हिंद की सेना!” इसके साथ ही उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए लड़ने वाले जवानों को सलाम किया।
शहीद की पत्नी से कहा – ‘सिंदूर उजाड़ने वालों को नहीं छोड़ेंगे’
ऑपरेशन सिंदूर से पहले, जब कश्मीर के पहलगाम हमले में शहीद हुए यूपी के जवान शुभम द्विवेदी की शहादत पर सीएम योगी उनके परिवार से मिलने
पहुंचे, तो उन्होंने बेहद भावुक होकर कहा: “भारत में कोई किसी बहन या पत्नी का सिंदूर उजाड़े, यह हम कभी स्वीकार नहीं कर सकते। हम उन आतंकियों को छोड़ेंगे नहीं।”
उन्होंने इस आतंकी घटना को ‘क्रूर, वीभत्स और कायराना हमला’ बताते हुए कहा कि यह हमला केवल भारत पर नहीं, बल्कि हर सभ्य समाज की आत्मा पर हमला है।
आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने का समय
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी दोहराया कि अब आतंकवाद अपने अंतिम चरण में है और इसे पूरी तरह खत्म करना ही भारत का लक्ष्य है। उन्होंने स्पष्ट कहा-“जो धर्म पूछकर किसी को मारते हैं, उनके लिए भारत में कोई जगह नहीं है। डबल इंजन की सरकार में आतंकवाद के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति है। हम आतंकियों को किसी भी राजनीतिक नजरिए से नहीं देखते, उनका सिर्फ एक इलाज है – उन्हें खत्म करना।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब हर आतंकी हमले का जवाब देगा और देश की बेटियों, बहनों और माताओं की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ न केवल भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि अब आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति सख्त और निर्णायक है। देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए भारत अब किसी भी हद तक जा सकता है।