सर्दियों में धूप के कारण काली हो गई है गर्दन तो आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 11:03 AM (IST)
सर्दी के मौसम में त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। ड्राई स्किन होने के कारण स्किन का रंग भी डार्क होने लगता है। न सिर्फ चेहरे पर बल्कि गर्दन पर भी कालापन दिखाई देने लगता है। ज्यादा देर तक धूप में बैठने के कारण, सर्दियों में स्वेटर की रगड़ या फिर पानी की कमी के कारण गर्दन काली पड़ सकती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं लेकिन फिर भी समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके काली गर्दन से राहत पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
टमाटर और ओट्स
यदि आपकी गर्दन सर्दियों में काली पड़ गई है तो आप टमाटर और ओट्स का मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों चीजें त्वचा की टैनिंग दूर करने में बहुत ही मददगार होती हैं। खासकर टमाटर में लाइकोपीन नाम का पोषक तत्व पाया जाता है जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले नुकसान से बचाता है। वहीं ओट्स स्किन को एक्सफोलिएट करके त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करता है।
सामग्री
टमाटर का रस - 2 चम्मच
ओटमील - 2 चम्मच
दूध - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक बर्तन में दो चम्मच ओटमील डालें।
. फिर इसमें टमाटर का रस और दूध मिलाएं।
. सारी चीजों को मिक्सर करके गर्दन पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
. 10 मिनट के बाद गर्दन को सादे पानी से धो लें।
. गर्दन का रंग साफ हो जाएगा।
दही
दही त्वचा के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है यह त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत दिलवाने में मदद करता है। इससे स्किन को पोषण मिलता है और टैनिंग की समस्या भी दूर होती है। सर्दियों में स्किन का कालापन दूर करने के लिए आप दही का प्रयोग कर सकते हैं।
सामग्री
दही - 2 चम्मच
हल्दी - 1 चुटकी
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक कटोरी में दही डालें।
. फिर इसमें हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं।
. पेस्ट को गर्दन पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
. 10-15 मिनट के बाद गर्दन को सादे पानी से धो लें।
. इससे गर्दन का कालापन दूर होगा।
पपीता
कच्चा पपीता भी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इससे भी आप गर्दन का कालापन दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
कच्चा पपीता का रस - 3 चम्मच
कॉटन - 3 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप कच्चे पपीते का रस लें।
. फिर कॉटन की मदद से इसे 10 मिनट के लिए गर्दन पर लगाएं।
. तय समय के बाद सादे पानी से धो लें।
. इससे आपकी गर्दन का कालापन दूर होगा।
हल्दी, दूध और बेसन
आप गर्दन का कालापन दूर करने के लिए हल्दी, दूध और बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन और हल्दी का इस्तेमाल त्वचा को निखारने के लिए किया जाता है। दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन को फायदा देंगे।
सामग्री
दूध - 2-3 चम्मच
हल्दी - 1 चुटकी
बेसन - 1 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक बर्तन में बेसन और हल्दी डालें।
. दोनों चीजों में दूध डालें और मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
. पेस्ट को गर्दन पर अच्छे से लगाएं और 10 मिनट बाद गर्दन सादे पानी से धो लें।
एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें एलोइन नाम का पोषक तत्व स्किन की रंगत सुधारने में मदद करता है। इसके अलावा एलोवेरा झुर्रियां दूर करने में भी मदद करता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एलोवेरा जेल को गर्दन पर लगाएं।
. 5-7 मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें।
. तय समय के बाद ठंडे पानी से त्वचा धो लें।
. नियमित ऐसा करने से गर्दन का कालापन दूर होगा।