बिना हेयर डाई पाएं काले बाल, बस अपनाएं Bharti Singh का ये घरेलू नुस्खा

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 06:58 PM (IST)

नारी डेस्क: उम्र बढ़ने के साथ सफेद बाल होना आम बात है, लेकिन आजकल यह समस्या कम उम्र में भी दिखने लगी है। खराब खानपान, पोषक तत्वों की कमी और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का ज़्यादा इस्तेमाल इसके मुख्य कारण हैं। लोग इन सफेद बालों को छिपाने के लिए हेयर डाई या कलर का सहारा लेते हैं, लेकिन ये भी नुकसानदेह हो सकते हैं। हेयर डाई से हो सकता है नुकसानरिपोर्ट्स के मुताबिक हेयर डाई में मौजूद PPD (पैरा-फेनिलिनेडियम) बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ज़रूरत है कि कोई ऐसा तरीका अपनाया जाए जो नेचुरल और सेफ हो।मशहूर कॉमेडियन और एंकर भारती सिंह ने अपने पॉडकास्ट में एक खास तरीका शेयर किया है, जिससे वह बिना हेयर डाई के अपने बालों को काला और हेल्दी रखती हैं।

क्या करती हैं भारती सिंह?भारती बताती हैं, “मैंने आज तक अपने बालों में कलर नहीं किया है। इसके बजाय मैं मेहंदी लगाती हूं, लेकिन एक खास तरीके से।”

PunjabKesari

कैसे बनाएं यह खास मेहंदी पैक

लोहे की कड़ाही में नेचुरल मेहंदी डालें।
इसमें चाय पत्ती का पानी डालें।
फिर इसमें एलोवेरा जेल और एक अंडा मिलाएं।
इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर रातभर के लिए छोड़ दें।
सुबह इसे बालों में लगाएं।

ये भी पढ़े: चमकदार त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये 6 असरदार स्किन केयर टिप्स

कैसे काम करता है यह तरीका?

मेहंदी का लाभ: मेहंदी एक नेचुरल रंग देने वाला पदार्थ है। इसमें कोई केमिकल नहीं होता और यह बालों को प्राकृतिक रूप से रंगने में मदद करता है।

चाय पत्ती का पानी: चाय की पत्तियों में टैनिन नामक तत्व होता है, जो बालों को नेचुरली काला बनाता है। इसके अलावा यह बालों में चमक भी लाता है और उन्हें मुलायम बनाता है।

PunjabKesari

एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल बालों को मॉइस्चराइज करता है। इससे ड्राई और रूखे बाल नर्म और शाइनी बनते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को पोषण देता है।

अंडा: अंडे में प्रोटीन और बायोटिन होते हैं, जो बालों की जड़ों को मज़बूती देते हैं और बालों में नैचुरल शाइन लाते हैं। यह हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है।

अगर आप भी कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो भारती सिंह का यह घरेलू उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यह न सिर्फ बालों को नेचुरल रूप से रंगता है, बल्कि उन्हें हेल्दी और मज़बूत भी बनाता है, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static