अगर दिखें ये 5 संकेत तो समझिए नीम करोली बाबा बुला रहे हैं कैंची धाम
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 12:14 PM (IST)

नारी डेस्क: नीम करोली बाबा को हनुमान जी का परम भक्त माना जाता है। कई भक्त उन्हें हनुमान जी का ही रूप मानते हैं। उनसे जुड़ी कई चमत्कारी कहानियां प्रचलित हैं जो उनकी दिव्यता और आध्यात्मिक शक्ति का परिचय देती हैं। हालांकि अब बाबा इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन भक्तों का मानना है कि वो आज भी अपने भक्तों का मार्गदर्शन करते हैं और उनकी समस्याओं को दूर करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि जब किसी भक्त को कैंची धाम जाना होता है, तो उसे पहले से ही कुछ दिव्य संकेत मिलने लगते हैं। आईए जानते हैं वे कौन-कौन से संकेत हो सकते हैं।
नीम करोली बाबा का नाम बार-बार सुनाई देना
अगर आप किसी न किसी वजह से बार-बार नीम करोली बाबा का नाम सुनते हैं, या फिर आपके सामने अक्सर बाबा से जुड़ी तस्वीरें, लेख या वीडियो आने लगते हैं तो यह एक दिव्य संकेत माना जाता है कि बाबा आपको कैंची धाम बुला रहे हैं।
मन में अचानक कैंची धाम जाने की इच्छा होना
अगर बिना किसी कारण आपके मन में कैंची धाम जाने की तीव्र इच्छा होने लगे, या फिर बार-बार उसके बारे में पढ़ने, जानने या देखने की उत्सुकता जागे तो यह भी एक दूसरा संकेत हो सकता है कि बाबा आपको बुला रहे हैं।
सपने में नीम करोली बाबा या कैंची धाम दिखना
अगर आपको सपने में कैंची धाम का दृश्य या नीम करोली बाबा स्वयं दिखाई दें तो यह माना जाता है कि बाबा ने आपको याद किया है। यह एक बहुत ही स्पष्ट और पवित्र संकेत है कि आपको बाबा के धाम जाना चाहिए।
ये भी पढ़े: पहलगाम हमले की भविष्यवाणी पहले ही कर चुके थे बाबा वेंगा! अब उठ रहे सवाल
कठिन समय में किसी से कैंची धाम जाने की सलाह मिलना
अगर आप किसी संघर्ष या परेशानियों के समय में हों और तभी कोई आपको कैंची धाम जाने की सलाह दे तो यह संकेत है कि बाबा चाहते हैं कि आप उनके शरण में जाएं। यह सलाह अक्सर अचानक और बिना अपेक्षा के मिलती है।
हनुमान जी और नीम करोली बाबा से जुड़े सपने बार-बार आना
नीम करोली बाबा को हनुमान जी का सच्चा भक्त माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि उन्हें हनुमान जी के साक्षात दर्शन हुए थे। अगर आपको ऐसे सपने आएं जिनमें हनुमान जी और नीम करोली बाबा एक साथ दिखाई दें या फिर बाबा हनुमान चालीसा पढ़ते हुए, भजन करते हुए नजर आएं तो यह भी एक गहरा आध्यात्मिक संकेत है कि बाबा आपको अपने धाम बुला रहे हैं।
कैंची धाम यात्रा कैसे करें?
कैंची धाम, उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यह नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर दूर है। दिल्ली से नैनीताल की दूरी करीब 324 किलोमीटर है। दिल्ली से सड़क मार्ग से यहां पहुंचने में लगभग 6.5 घंटे लगते हैं।
हवाई मार्ग से यात्रा: सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर हवाई अड्डा है। यह कैंची धाम से करीब 70 किलोमीटर दूर है। यहां से आप टैक्सी या बस से कैंची धाम पहुंच सकते हैं।
रेल मार्ग से यात्रा: सबसे पास का रेलवे स्टेशन काठगोदाम है। यह स्टेशन कैंची धाम से लगभग 38 किलोमीटर दूर है। काठगोदाम से आप बस, टैक्सी या प्राइवेट वाहन से कैंची धाम जा सकते हैं।
अगर आप इन पांचों में से कोई भी संकेत महसूस कर रहे हैं तो यह माना जा सकता है कि नीम करोली बाबा आपको अपने धाम बुला रहे हैं।