देश में बढ़े HMPV के मामले, महाराष्ट्र में 30 फीसदी संक्रमण, जानिए कहां-कहां फैला है यह वायरस
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 12:47 PM (IST)
नारी डेस्क: भारत में HMPV (ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में इस वायरस के मामले मुंबई, बेंगलुरु, नागपुर, तमिलनाडु और अहमदाबाद में भी सामने आए हैं। महाराष्ट्र में HMPV के 30 फीसदी मामले सामने आए हैं। इस वायरस का मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों पर असर देखा जाता है, लेकिन यह कोविड-19 जैसा खतरनाक नहीं है।
क्या है HMPV वायरस?
HMPV एक ऐसा वायरस है जो मानव के फेफड़ों और श्वसन नलिका में इंफेक्शन पैदा करता है। इसके लक्षण आमतौर पर सामान्य सर्दी, खांसी या फ्लू जैसे होते हैं। लेकिन अगर कोई व्यक्ति पहले से बीमार है, तो उसे इस संक्रमण का अधिक खतरा हो सकता है।
#NewsAlert 🚨 Two children, aged 7 and 14, have tested positive for the HMPV virus in Nagpur, Maharashtra; India's total cases now stand at 7.#Nagpur #Maharashtra #Bengaluru #HMPV #Karnataka pic.twitter.com/xWbaJOp4MU
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) January 7, 2025
महाराष्ट्र में HMPV के मामले
मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में हाल ही में 6 महीने की बच्ची में HMPV का मामला सामने आया। बच्ची को 1 जनवरी को गंभीर खांसी और सीने में जकड़न के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद, डॉक्टर्स ने पुष्टि की कि बच्ची HMPV से संक्रमित थी। उसे ICU में इलाज दिया गया और पांच दिनों बाद बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
इसके अलावा, बेंगलुरु, नागपुर, तमिलनाडु और अहमदाबाद में भी HMPV संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।
क्या यह वायरस कोविड-19 जैसा है?
हालांकि HMPV वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने साफ किया कि यह वायरस कोविड-19 जैसा खतरनाक नहीं है। उन्होंने बताया कि HMPV की पहचान पहली बार 2001 में हुई थी और यह सालों से दुनिया भर में फैल रहा है।
#FPVideo: Human Metapneumovirus (HMPV), a respiratory virus first identified in the Netherlands in 2001, has drawn global attention following a recent outbreak in China. India has confirmed seven cases of HMPV in Karnataka, Gujarat, and Maharashtra. pic.twitter.com/WHvWJXMl0J
— Firstpost (@firstpost) January 7, 2025
HMPV के लक्षण
HMPV के संक्रमण के लक्षणों में खांसी, बुखार, गला खराब होना, सांस में तकलीफ और सीने में जकड़न जैसे आम लक्षण होते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि यह वायरस ज्यादातर बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है, लेकिन यह कोविड-19 जैसी महामारी का कारण नहीं बन सकता।
"Human metapneumovirus #hMPV is NOT a new virus.
— United Nations Geneva (@UNGeneva) January 7, 2025
First identified in 2001, it has been in the human population for a long time. It is a common virus that circulates in winter and spring. It usually causes respiratory symptoms similar to the common cold."
- @who pic.twitter.com/zojxwNLgH8
महाराष्ट्र सरकार की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि HMPV के मामलों के बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही इस पर एक विस्तृत परामर्श जारी किया जाएगा।
#WATCH | Mumbai | On HMPV virus, Maharashtra Medical Education Minister Hasan Mushrif says, "There is no need to panic. Out of the 5 patients, one patient has been discharged. Children and elderly with co-morbid conditions need to stay alert." pic.twitter.com/UxDZiPNEdS
— ANI (@ANI) January 7, 2025
क्या करें?
हमें इस वायरस से बचाव के लिए एतिहात बरतने की जरूरत है। जो लोग पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा, बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि यह वायरस उन्हें ज्यादा प्रभावित न करे।