गोविंदा सर कहां हैं? यह सवाल सुनते ही सुनीता अहूजा ने रैंप पर किया ऐसा इशारा कि देखते रह गए सब
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 09:24 AM (IST)

नारी डेस्क: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों बयान नहीं अपने इशारों को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। गोविंदा और सुनीता भले ही तलाक की खबरों को लेकर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन उनके एक साथ ना दिखना कई तरह के सवाल खड़े करता है। अब हाल ही में एक बार फिर जब सुनीता ने उनके पति गोविंदा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा रिएक्शन किया कि तेजी से वायरल हो गया।
दरअसल तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा पति नहीं अपने अपने बच्चों के साथ ही नजर आती है। बीती शाम जब वह अपनी बेटी टीना आहूजा और बेटे हर्षवर्धन आहूजा के साथ मुंबई के एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं तो पैपराजी ने फिर से उनसे गोविंदा के बारे में पूछ डाला। एक ने सवाल किया कि गोविंदा सर कहां हैं? तो सुनीता आहूजा ने मुस्कुराते हुए उन्हें चुप रहने का इशारा किया।
तभी एक ने कहा कि उन्हें गोविंदा सर की याद आ रही है। इस पर सुनीता ने उन्हें मजेदार जवाब देते हुए कहा, "पता दे दूं क्या?" इसके बाद वह हंसने लगती हैं और वहां से चली जाती हैं। उनके बेटे यशवर्धन ने भी इस अजीबोगरीब पल को हंसी में उड़ा दिया। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या सुनीता अपने पति की अनदेखी कर रही है, या फिर सिर्फ एक और पब्लिसिटी स्टंट?
दरअसल गोविंदा की लाडली बेटी टीना NIF ग्लोबल नवी मुंबई के लिए शो ओपनर बनी थी। इसके बाद सुनीता और उनके बेटे हर्षवर्धन ने भी स्टेज पर आकर पोज दिया था। इस दौरान सुनीता शिमरी को-ऑर्ड सेट में काफर स्टनिंग लग रही थीं। वहीं, हर्षवर्धन ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू शर्ट और ग्रीन पैंट पहना था। हालांकि इस दौरान गाेविंदा के बीना ये परिवार अधूरा लग रहा था।