"मेरे दुश्मनाें को मां कभी नहीं बख्शेगी...." गोविंदा से तलाक की खबरों के बीच माता की भक्त सुनीता ने कही ये बात
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 04:03 PM (IST)

नारी डेस्क: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व में उन्होंने माता रानी से क्या प्रार्थना की है। वह पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ नवरात्रि मनाती हैं। उन्होंने माता रानी के प्रति अपनी आस्था, चैत्र नवरात्रि मनाने के अपने तरीके और अपने जीवन पर इसके प्रभाव बताते हुए कहा कि जब आप नवरात्रि के दौरान उपवास करते हैं, तो आपको अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए बहुत शांति और शक्ति मिलती है। मैं अपने बच्चों की सुरक्षा और घर की शांति के लिए भी माता से प्रार्थना करती हूं।
आईएएनएस से खास बातचीत में सुनीता ने कहा- "नवरात्रि नौ देवियों का प्रतिनिधित्व करती है, उनमें से एक कालरात्रि हैं, उनकी प्रार्थना करने से आपके दुश्मनों का नाश होता है। जो कोई भी मेरे परिवार पर बुरी नजर डालेगा, उसे कालरात्रि मां के क्रोध का सामना करना पड़ेगा।" यह पूछे जाने पर कि वह त्योहार कैसे मनाती हैं, इस पर उन्होंने बताया कि- "मैं पिछले 25-30 सालों से नवरात्रि मनाती आ रही हूं। मैं इसे बहुत जोश के साथ मनाती हूं और नौ दिनों तक उपवास रखती हूं- मैं केवल 'फलाहार' खाती हूं। मैं अपने घर पर माता रानी की 'घटस्थापना' भी करती हूं, 'अखंड ज्योत दीया' और 'खेतड़ी' के साथ। हम नवरात्रि के दौरान नॉनवेज, प्याज या लहसुन नहीं खाते हैं।"
जब उनसे पूछा गया कि "क्या आपके पास नवरात्रि से जुड़ी कोई विशेष यादें या अनुष्ठान हैं जो आपको प्रिय हैं?" इस पर वह बोली- "मैं चैत्र नवरात्रि घर पर ही मनाती हूं, लेकिन अक्टूबर-नवंबर के दौरान पड़ने वाले नवरात्रि के लिए मैं वैष्णो देवी जाती हूं। मैं वैष्णो देवी में अष्टमी को देवी दर्शन करती हूं, उसके बाद नवमी पर कन्या पूजन करती हूं।" उन्होंने यह भी बताया कि चैत्र नवरात्रि उन्हें कैसे प्रभावित करती है।सुनीता हाल ही में अपने पति गोविंदा से अलग होने की अटकलों के कारण चर्चा में थीं। सुनीता आहूजा द्वारा छह महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस जारी करने की कई खबरें आई थीं। हालांकि, बाद में गोविंदा के मैनेजर ने ऐसी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि गोविंदा ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। गोविंदा और सुनीता ने मार्च 1987 में शादी की थी। दंपति के दो बच्चे हैं, उनकी बेटी टीना और बेटा यशवर्धन।