क्या आज धोनी क्रिकेट को कहने वाले हैं अलविदा? पहली बार बेटे का मैच देखने पहुंचे माही के माता-पिता
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 07:23 PM (IST)

नारी डेस्क: दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी के माता-पिता पान सिंह और देविका देवी की मौजूदगी ने शनिवार को चेपक में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल मैच को और भी खास बना दिया। धोनी 2008 में आईपीएल के पहले सत्र से चेन्नई की टीम के साथ जुड़े है और यह पहली बार है जब उनके माता-पिता आईपीएल मैच देखने पहुंचे हैं।
धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी मौजूद थीं, हालांकि वे अक्सर चेन्नई में आईपीएल मैच देखने जाती हैं पर उनके माता-पिता को पहली बार स्टेडियम पर देखा गया है। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद आज धोनी संन्यास ले लेंगे। मैच से पहले ऐसी चर्चा थी कि अगर नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट से उबरने में विफल रहे तो धोनी चेन्नई की टीम की कमान संभालेंगे। गायकवाड़ को पिछले रविवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान यह चोट लगी थी।
गायकवाड़ के टॉस के लिए आने से हालांकि धोनी को कप्तानी और उनके प्रशंसकों को पुरानी यादें ताजा करने का मौका नहीं मिला। आईपीएल में 43 वर्षीय धोनी के भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनका नौवें नंबर पर उतरना खेल प्रशंसकों को अच्छा नहीं लगा। 2008 में डेब्यू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 267 मैच खेले हैं। उन्होंने 232 पारियों में 5,289 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने पहले सीजन में ही फाइनल तक का सफर तय किया था। 2010 में टीम पहली बार चैंपियंन बनी थी।