तलाक की खबरें फैलाने वालों को गोविंदा की पत्नी ने कहा डाला कुत्ता, बोली- ये तो भौंकेंते रहते हैं
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 09:36 AM (IST)

नारी डेस्क: सुपरस्टार गोविंदा जितने शांत हैं उनकी पत्नी सुनीता उतनी ही 'तेज़ तर्रार' है। वह अपनी बेबाक बयानों को लेकर ही जानी जाती हैं। पिछले कुछ दिनों से तलाक को लेकर चल रही खबरों के बीच सुनीता ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस तरह की बातें फैलाने वालों को कुत्ता तक कह डाला। गोविंदा की पत्नी का कहना है कि इस तरह की बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
दरअसल पिछले दिनों अचानक यह खबर सामने आई थी गोविंदा और सुनीता अपनी 37 की शादी तोड़ने जा रहे हैं। दावा किया गया था कि एक्टर किसी और को डेट कर रहे हैं, इतना ही नहीं गोविंदा के वकील ने पुष्टि की थी कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, अब सुनीता ने इस मुद्दे पर ना सिर्फ बात की बल्कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को भी मुंह तोड़ जवाब दिया।
एबीपी के साथ एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, ' मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे। उन्होंने तलाक को लेकर कहा- , 'जब तक आप मुझसे या गोविंदा से कुछ न सुने तो आप यह मत सोचो कि कुछ गड़बड़ है। मेरे बारे में जो भी कोई निगेटिव बोलता है तो मैं उसे बहुत-बहुत धन्यवाद बोलती हूं क्योंकि इसमें भी मेरी ही पब्लिसिटी है ना... कम से कम लोग मेरे बारे में बात तो कर रहे हैं।'
बता दें कि ये अफवाहें तब फैली जब सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि वह 12 साल से अकेले ही अपना जन्मदिन मना रही है, बस इसके बाद से ही दोनों की तलाक की अफवाहें फैलने लगी। हाल ही में जब एक इवेंट में अपने बेटे के साथ पहुंची सुनीता से गोविंदा के बारे में पूछा गया तो वह मुंह बनाकर आगे चल गई, इसके बाद लोग मान बैठे कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है।