खूबसूरती के लिए श्रद्धा फॉलो करती हैं 7 सिंपल ब्यूटी टिप्स

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 07:01 PM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज 32 साल की हो गई हैं। श्रद्धा स्लिम-ट्रीम ही नहीं बल्कि खूबसूरती हीरोइनों में से भी एक हैं। कुदरती खूबसूरती में विश्वास रखने वाली श्रद्धा अक्सर नो मेकअप लुक फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। ऐसे में फैंस उनकी इस नेचुरल ब्यूटी का राज जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। तो चलिए आपकी आज हम आपको उनके बर्थ-डे पर श्रद्धा के कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स ही बताते हैं।

 

स्किन केयर रूटीन

वह दिन में कम से कम 2 बार तो चेहरा जरूर धोती हैं, जिसके लिए श्रद्धा सेटफिल फेशवाश का यूज करती हैं। साथ ही वह थाल्गो मॉइश्चराइजिंग क्रीम और घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन भी जरूर लगाती हैं।

PunjabKesari, Shraddha Kapoor Image, Shraddha Beauty Tips Image

घर पर नहीं करती मेकअप

श्रद्धा कहना है, 'जब भी मैं घर पर होती हूं तब अपने चेहरे पर कोई मेकअप नहीं लगाती। उस दिन मैं अपने चेहरे को सांस लेने के लिए छोड़ देती हूं। इन्हें मिनिमल मेकअप करना काफी पसंद है और वह लाइट व न्यूट्रल कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं।

 

मेकअप रिमूव करना

सोने से पहले श्रद्धा इसे हटाना बिल्कुल नहीं भूलती। साथ ही लिप बाम, फेशियल वाइप्स और काजल इनके पर्स में हमेशा मौजूद होता है। वह फेस मास्क्स, स्क्रब्स का इस्तेमाल भी नहीं करती क्योंकि उनका मानना है कि ये चीजें स्किन को खराब करती हैं।

 

हेयर केयर रूटीन

बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए वह नियमित रूप से ऑर्गेनिक हेयर ऑयल मसाज जरूर करती हैं। साथ ही अपने घुंघराले बालों के लिए वह नियमित रूप से सीरम का इस्तेमाल करती हैं।

PunjabKesari, Shraddha Kapoor Image, Shraddha Beauty Tips Image

होममेड मास्क

ऑयलिंग के साथ-साथ एक खास होममेड मास्क भी श्रद्धा के सिल्की शाइनी बालों का राज है। दरअसल, वह एलोवेरा जूस, गुड़हल और दही को मिलाकर बालों में लगाती है, जिससे स्कैल्प को सही पोषण मिलता है और उनके बाल स्वस्थ रहते हैं।

 

भरपूर पानी

चेहरे की त्वचा की चमक बरकरार रखने के लिए श्रद्धा कपूर दिन भर में खूब पानी पीती हैं। इससे शरीर के साथ-साथ त्वचा के विषैले टॉक्सिन्स भी बाहर निकल जाते हैं।

 

हेल्दी डाइट

उनका कहना है, 'हमारी डाइट का भी खूबसूरती से गहरा संबंध है इसलिए मैं ताजे फल का सेवन करती हूं और जंक फूड से परहेज।' इसके अलावा श्रद्धा की डाइट में प्रोटीन, विटामिन्स और ओमेगा-3 से भरपूर चीजें होती हैं, जिससे उनकी स्किन ग्लो करती है।

PunjabKesari, Shraddha Kapoor Image, Shraddha Beauty Tips Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static