Konkona Sen शर्मा को हुआ प्यार, अपने से 7 साल छोटे एक्टर को कर रही हैं डेट

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 05:19 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की दुनिया में रिश्ते बनना और टूटना आम बात है। अब एक बार फिर से एक एक्ट्रेस की लव स्टोरी चर्चा में है। मशहूर एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा इन दिनों अपने से 7 साल छोटे एक्टर अमोल पराशर को डेट कर रही हैं।

पहले हुई शादी और तलाक

कोंकणा ने साल 2010 में एक्टर रणवीर शौरी से शादी की थी। शादी से पहले ही वो प्रेग्नेंट हो गई थीं और मार्च 2011 में बेटे हारुन को जन्म दिया। लेकिन शादी के कुछ ही सालों बाद दोनों के रिश्ते में दूरियां आ गईं। साल 2015 में दोनों अलग रहने लगे और आखिरकार 2020 में तलाक हो गया। हालांकि, कोंकणा और रणवीर अब भी मिलकर अपने बेटे की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Mantra (@theviralmantra)

अब अमोल पराशर को कर रही हैं डेट

अब खबरें आ रही हैं कि कोंकणा सेन शर्मा, एक्टर अमोल पराशर को डेट कर रही हैं। अमोल, वेब सीरीज़ "ग्राम चिकित्सालय" में नजर आए हैं और दोनों को हाल ही में इसी सीरीज़ की स्क्रीनिंग पर साथ देखा गया। इवेंट में दोनों ने कैमरों के सामने साथ में पोज दिए और एक-दूसरे को गले भी लगाया, जिससे उनके रिलेशनशिप की खबरें और पक्की हो गईं।

ये भी पढ़ें: अरमान मलिक ने आर्म्स लाइसेंस की मांग की, जान से मारने की मिल रही धमकियां

उम्र में है 7 साल का अंतर

बता दें कि कोंकणा की उम्र 42 साल है और अमोल 35 साल के हैं, यानी दोनों के बीच 7 साल का उम्र का फासला है। हालांकि, आजकल फिल्म इंडस्ट्री में उम्र का फर्क कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती।

अभी तक नहीं किया रिश्ता ऑफिशियल

कोंकणा और अमोल के रिश्ते की खबरें तब भी चर्चा में आई थीं जब किसी ने ट्विटर पर लिखा कि “मोदी समर्थक रणवीर शौरी को छोड़कर कोंकणा ने सेक्युलर अमोल पराशर को डेट करने का अच्छा फैसला लिया है।” इस पर रणवीर शौरी ने भी मजाकिया अंदाज में "मैं सहमत हूं" कहकर रिएक्ट किया था।

 हालांकि अब तक कोंकणा और अमोल ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन दोनों की बॉन्डिंग को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static