पीतल के बर्तनों को साफ करने में आ रही परेशानी, तो इन Tips को जरूर करें फॉलो
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 04:14 PM (IST)

नारी डेस्क: घर की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए यह जरूरी होता है कि आप हर छोटे-छोटे काम पर ध्यान दें। बैठक रूम से लेकर किचन तक हर चीज को सही तरीके से रखना बहुत ज़रूरी है ताकि घर की सुंदरता बनी रहे। लेकिन, अक्सर महिलाओं की शिकायत रहती है कि पीतल के बर्तन जल्दी काले हो जाते हैं और उन्हें साफ करना बहुत कठिन हो जाता है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो यह लेख आपके लिए है। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने पीतल के बर्तनों को चमकदार और नया बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में
नींबू और नमक का इस्तेमाल
नींबू और नमक का मिश्रण आपके पीतल के बर्तनों को चमकदार बनाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है।
विधि: एक नींबू का रस निकालें और उसमें थोड़ा नमक मिला लें। इस घोल को पीतल के बर्तन पर लगाकर अच्छी तरह से घिसें। इससे बर्तन पर जमी हुई काली परत निकल जाएगी और तांबा फिर से चमकदार हो जाएगा।
बेकिंग सोडा का उपयोग
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी पीतल के बर्तनों को चमकाने के लिए किया जा सकता है।
विधि: बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट से बर्तन को अच्छी तरह से घिसें। इससे बर्तन की कालिमा दूर हो जाएगी और बर्तन फिर से चमकने लगेगा।
दही और हल्दी का पेस्ट
दही और हल्दी का पेस्ट भी बर्तन को चमकाने में मदद कर सकता है।
विधि: दही और हल्दी को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को बर्तन पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर हाथों से घिसकर धो लें, इससे पीतल के बर्तन चमकदार हो जाएंगे।
सिरका और नमक का प्रयोग
सिरका और नमक का भी पीतल के बर्तनों को चमकाने में उपयोग किया जा सकता है।
विधि: सिरका और नमक में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को बर्तन पर लगाकर हल्के हाथ से घिसें। फिर मुलायम कपड़े से बर्तन को रगड़कर साफ करें। इससे आपका बर्तन चमक उठेगा।
मुलायम कपड़े या ऊन का उपयोग
जब भी आप अपने पीतल के बर्तनों को साफ करें, तो हमेशा मुलायम कपड़े या ऊन का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बर्तन पर स्क्रैच नहीं लगेंगे और उनका रंग बरकरार रहेगा। ध्यान रखें कि पीतल के बर्तन को धूप में रखने से वह जल्दी काले हो जाते हैं, इसलिए इन्हें धूप से बचाकर रखें।
इन सभी घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके आप अपने पीतल के बर्तनों को नया जैसा चमकदार बना सकती हैं। बस इन सरल टिप्स का पालन करें और अपने किचन को सुंदर और चमकदार रखें।