23 साल की ब्यूटी इन्फ्लुएंसर का निधन, लाइव के दौरान लगी गोली फैंस ने लाइव देखा मौत का मंजर
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 02:14 PM (IST)

नारी डेस्क: एक बेहद दुखद और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल वलेरिया मार्केज़ का निधन हो गया है। मात्र 23 साल की उम्र में वलेरिया ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उनकी मौत की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं और पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की भरमार है।
टिक टॉक लाइव के दौरान चली गोली
मामला तब का है जब वलेरिया मार्केज़ टिक टॉक पर लाइव थीं। वे एक ब्यूटी सैलून में मौजूद थीं और अपने फॉलोअर्स के साथ लाइव चैट कर रही थीं। इसी दौरान अचानक एक हमलावर वहां आया और वलेरिया पर गोलियां चला दीं। इस लाइव वीडियो के दौरान हुई वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया।
मेक्सिको के जापोपान शहर में हुई वारदात
यह दुखद घटना मेक्सिको के जलिस्को राज्य के जापोपान शहर में घटी। ये हादसा 13 मई, मंगलवार को हुआ, जिसकी पुष्टि जलिस्को राज्य के अधिकारियों ने बुधवार को की है। यह शहर पहले से ही कई अपराधिक घटनाओं के लिए बदनाम है, लेकिन इतनी प्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार पर दिनदहाड़े हमला होने से लोग बेहद आक्रोशित हैं।
बताया जा रहा है कि जब वलेरिया सैलून में लाइव थीं, तो वे एक डिलीवरी बॉय से बातचीत कर रही थीं। उसी वक्त एक व्यक्ति वहां घुसा और उनकी छाती और सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही वलेरिया जमीन पर गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़े: ‘पाकिस्तानी होने पर शर्मिंदा…’, इस पाक एक्ट्रेस का पुराना वीडियो वायरल; रोते हुए बताई थी आपबीती
फैंस में गुस्सा और सोशल मीडिया पर मातम
वलेरिया की हत्या की खबर सामने आते ही उनके फैंस में गहरा गुस्सा और दुख देखने को मिल रहा है। टिकटॉक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग कमेंट कर दुख जता रहे हैं, और उनके परिवार के लिए सांत्वना और हिम्मत की दुआ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर थी जबरदस्त फैन फॉलोइंग
वलेरिया मार्केज़ सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थीं। उनके टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर लगभग 2 लाख फॉलोअर्स थे। वे अपनी ब्यूटी टिप्स, फैशन और मॉडलिंग वीडियो के लिए जानी जाती थीं। उनकी मुस्कान और अंदाज़ ने लाखों लोगों को प्रभावित किया था।
वलेरिया की हत्या उस समय हुई है जब मेक्सिको में महिलाओं की हत्याएं लगातार बढ़ रही हैं। आंकड़ों के अनुसार, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन देशों में मेक्सिको का स्थान महिलाओं की हत्या के मामलों में चौथे नंबर पर आता है – पैराग्वे, उरुग्वे और बोलीविया के साथ।
परिवार सदमे में, पुलिस कर रही है जांच
वलेरिया के परिवार पर इस घटना का गहरा असर पड़ा है। वे अभी भी सदमे में हैं और किसी से बात करने की हालत में नहीं हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा है या किसी अन्य कारण से की गई।