सिर्फ वजन घटाने पर मत दीजिए ध्यान, इस बार दिल-दिमाग को फिट रखने का लें संकल्प

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 11:22 AM (IST)

नए साल में  खुद को फिर से सेट करने का एक बेहतरीन मौका हो सकता है। बहुत से लोग नए साल में फिटनेस से जुड़े संकल्प लेते हैं, लेकिन अक्सर ये संकल्प सिर्फ वजन घटाने तक ही सीमित रह जाते हैं। फिटनेस सिर्फ वजन घटाने के लिए नहीं, बल्कि स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए भी जरूरी है। इस बार फिटनेस संकल्प में कोई हुनर ​​सीखने, कोई शारीरिक उपलब्धि हासिल करने या बस कोई आदत बनाने पर ध्यान दें। आज हम आपको ऐसे फिटनेस संकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं जो वजन घटाने से संबंधित नहीं हैं, लेकिन आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

PunjabKesari

अधिक सक्रिय जीवनशैली अपनाना 


 दिनभर में अधिक से अधिक सक्रिय रहने का संकल्प लें। इसका मतलब हो सकता है कि आप हर घंटे थोड़ा चलें, सीढ़ियां चढ़ें या दिन में थोड़ा समय पैदल चलने के लिए निकालें। सक्रिय रहने से आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है, हृदय स्वस्थ रहता है और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है।

 

लचीलापन और स्ट्रेचिंग पर ध्यान देना 

हर दिन कुछ मिनट स्ट्रेचिंग के लिए निकालें। योग या पाइलाटेस जैसे अभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करें। बाइसेप्स, ट्राइसेप्स, लैट्स, कंधों, हाथों और कोर को मजबूत करने के लिए व्यायाम से शुरुआत करें। लचीलापन बढ़ने से चोट लगने की संभावना कम होती है और शरीर की मांसपेशियों को आराम मिलता है।

PunjabKesari
मानसिक स्वास्थ्य के लिए व्यायाम 

 मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने का संकल्प लें। आप मेडिटेशन, ब्रिस्क वॉक या योग का अभ्यास कर सकते हैं। व्यायाम तनाव को कम करता है, मूड को बेहतर बनाता है और चिंता व अवसाद को कम करने में मदद करता है।

 

 सहनशक्ति और शक्ति बढ़ाना 

अपनी सहनशक्ति और ताकत बढ़ाने के लिए विभिन्न व्यायामों को अपनाएं। आप कार्डियो, वेट ट्रेनिंग या हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं। हर हफ़्ते 150 मिनट मध्यम व्यायाम करना आपके  मददगार हो सकता है, हालांकि हर हफ़्ते यह लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है। इसके बजाय, हर महीने कसरत की एक लक्ष्य संख्या निर्धारित करें। इससे आप अधिक ऊर्जा महसूस करेंगे और रोजमर्रा के कामों को बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

PunjabKesari
नई फिटनेस गतिविधियों को आजमाएं

हर महीने एक नई फिटनेस गतिविधि को आजमाएं। यह डांस क्लास, तैराकी, साइक्लिंग, या मार्शल आर्ट हो सकती है।  नई गतिविधियां आपके फिटनेस रूटीन को दिलचस्प बनाती हैं और आपको पूरे शरीर की कसरत का अनुभव मिलता है। इन संकल्पों को अपनाकर आप एक संतुलित और स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static