चीरा और सर्जरी के बिना अब दिल का ख्याल रखेगा ये पेसमेकर, चावल के दाने से भी है छोटा

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 11:12 AM (IST)

नारी डेस्क:  बायोमेडिकल इंजीनियरों ने चावल के दाने से भी छोटा एक पेसमेकर विकसित किया है, जिसे विशेष रूप से नवजात शिशुओं के नाजुक हृदय के लिए डिजाइन किया गया है, जिनके दिल में जन्मजात दोष (Congenital Heart Defect) होते हैं।   यह पेसमेकर इतना छोटा है कि इसे बिना किसी बड़े ऑपरेशन के शिशु के दिल में प्रत्यारोपित (implant) किया जा सकता है। यह   जन्मजात हृदय दोष वाले नवजात शिशुओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

PunjabKesari

चावल के दाने जितना है ये पेसमेकर

इसे  Micropacemaker  कहा जा रहा है, जिसका आकार एक चावल के दाने जितना है। यह पारंपरिक पेसमेकर की तुलना में 10 गुना छोटा और अधिक हल्का है। पेसमेकर हृदय की धड़कनों को नियंत्रित करता है और जब हृदय धीमा पड़ता है तो उसे सही गति देता है।   यह विशेष माइक्रो डिवाइस सीधे  दिल की सतह पर लगाया जाता है।  यह  बैटरी-रहित है और बाहरी स्रोत से ऊर्जा प्राप्त करता है, जिससे इसके जीवनकाल में भी वृद्धि होती है।

 

नवजात बच्चों के लिए क्यों है यह वरदान?

अब तक नवजातों को पारंपरिक पेसमेकर लगाने में जोखिम अधिक होता था  जैसे- संक्रमण, सीमित स्थान और बड़े ऑपरेशन की जरूरत।  यह नया पेसमेकर छोटा, सुरक्षित और बिना बड़े चीरे के लगाया जा सकता है।  यह उन नवजात शिशुओं के लिए अत्यंत उपयोगी है जिनकी जन्म से ही दिल की धड़कनें अनियमित होती हैं। यह तकनीक अभी तक जानवरों पर सफल परीक्षणों से गुज़रीहै।  अब इसका मानव परीक्षण (clinical trial) शुरू होने की प्रक्रिया में है।  वैज्ञानिकों का मानना है कि यह 5 से 10 वर्षों में नवजात हृदय चिकित्सा का भविष्य बदल सकता है।

 

इस पेसमेकर से जुड़े फायदे:

-नवजात के शरीर में आसानी से फिट होता है ।
-बड़े ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं ।
- दिल से जुड़े जोखिम होंगे कम ।
-बाहरी डिवाइस से संचालित  है।

PunjabKesari

विशेषज्ञों की राय

बाल हृदय सर्जन का कहना है कि “यह तकनीक बच्चों के जीवन को बचाने में मदद करेगी, खासकर जब वे जन्म के समय कमजोर और जोखिम में हों।” यह पेसमेकरबच्चों के विकास के साथ अनुकूल  होने में सक्षम होगा।  लंबे समय तक कोई सर्जरी या बैटरी बदलने की आवश्यकता नहीं होगी।  भारत सहित विकासशील देशों में इसे सस्ती और सुलभ तकनीक  के रूप में देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static