ऐश्वर्या की 10 साड़ियां, Decent Look के लिए परफेक्ट
punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 11:43 AM (IST)

बॉलीवुड में भले ही कितनी खूबसूरत एक्ट्रेसेस क्यों ना हो लेकिन ऐश्वर्या राय के आगे बड़ी-बड़ी फैशनिस्ता का फैशन फीका पड़ जाता हैं। ऐश्वर्या अक्सर कई इवेंट्स या वेडिंग में ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं। खासतौर पर साड़ी में उनका लुक बेहद स्टनिंग लगता है। उनकी साड़ी कलैक्शन काफी डीसेंट होती हैं जो उन्हें परफेक्ट लुक भी देती हैं। ऐसा नहीं है कि वैस्टर्न में उनकी कोई च्वाइस नहीं, उन्हें कई स्टाइलिश गाऊन या ड्रैसेज में भी स्पॉट किया जाता है लेकिन बात हम इन महिलाओं को सोच कर रहे हैं जो साड़ी में कंफर्ट रहती हैं, मगर अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाकर रखना पसंद चाहती हैं। अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो आज हम आपको ऐश की 10 बेस्ट साड़ियां दिखाएंगे जिनसे टिप्स लेकर आप अपने वॉर्डरोब को भी अपडेट कर सकती हैं। ऐश की तरह आपको भी उनकी ये साड़ियां रॉयल क्वीन बना देंगी।
ऐश की 10 बेस्ट साड़ियां
सब्यसाची की फ्लोरल प्रिटेंड वेस्ट बेल्ट स्टाइल साड़ी में ऐश का स्टनिंग लुक।
अजू जानी संदीप खोसला की चिकनकारी वर्क वाली आइवरी कलर्ड सााड़ी में ऐश्वर्या का गॉर्जियस अंदाज।
सब्यसाची मुखर्जी की बनारसी प्रिंटेड साड़ी में ऐश का रॉयल लुक।
रैड प्रिंटेड साड़ी में ऐश्वर्या का स्टनिंग लुक भी बेस्ट नजर आ रहा हैं।
प्लेन रैड हैवी गोट्टा बॉर्डर वाली साड़ी के साथ ब्लैक का कॉन्बिनेशन भी परफेक्ट लग रहा हैं।
शियर गोल्डन हैवी वर्क साड़ी में ऐश का ग्लैमर्स लुक भी किसी से कम नहीं हैं।
फ्लोरल इम्ब्रॉयडर्ड के साथ टैस्सल वर्क साड़ी में ऐश्वर्या का स्टनिंग लुक।
व्हाइट एंड गोल्डन साड़ी में ऐश का डीसेंट लुक।
आइवरी कलर की साड़ी में ऐश्वर्या काफी डीसेंट नजर आती हैं जिससे आप भी आइडिया ले सकती हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट एनिमल प्रिटेंड साड़ी में ऐश का कैजुअल अंदाज।