शहनाज गिल का ग्लैमरस अवतार: छोटी ड्रेस में दिखाया कमाल का स्टाइल, फैंस बोले वाह पंजाब की कैटरीना!

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 12:17 PM (IST)

नारी डेस्क:  शहनाज गिल को यूं ही नहीं कहा जाता "पंजाब की कैटरीना कैफ"। हर बार अपने अलग और स्टाइलिश लुक से वो फैंस का दिल जीत लेती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने एक छोटी-सी मिनी ड्रेस पहनकर ऐसा जलवा बिखेरा है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

 शहनाज का बदला हुआ अंदाज

शहनाज गिल, जो पहले एक सिंपल और प्यारी लड़की के रूप में जानी जाती थीं, अब एक ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट डीवा बन चुकी हैं। 'बिग बॉस' के बाद उनका पूरा ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी को हैरान कर देता है। आज के समय में उनके ड्रेसिंग सेंस से लेकर पर्सनालिटी तक, सब कुछ बेहद इंप्रेसिव हो गया है।

 छोटी ड्रेस में स्टनिंग लुक

शहनाज ने इस बार एक मिनी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जो लिनन ब्लेंड फैब्रिक से बनी हुई है। इसमें स्लिम स्ट्रैप्स और स्क्वायर नेकलाइन है, जो लुक को बेहद ट्रेंडी और हॉट बना रही है। ड्रेस का फिटिंग इतना परफेक्ट है कि उनकी फिगर और स्टाइल दोनों को शानदार तरीके से दिखा रहा है।

 सीक्वेंस डिटेलिंग ने बढ़ाया ग्लैमर

इस मिनी ड्रेस की सबसे खास बात है इसकी सीक्वेंस वर्क डिटेलिंग। बड़े-बड़े शाइनी सीक्वेंस ने इस आउटफिट को और भी आकर्षक बना दिया है। ये डीटेलिंग ड्रेस को पार्टी-वियर लुक देती है और शहनाज को एक शाइनिंग डीवा में बदल देती है।

PunjabKesari

 सिंपल लेकिन स्टाइलिश जूलरी

अपने इस ग्लैमरस लुक को शहनाज ने सिंपल जूलरी के साथ बैलेंस किया है। उन्होंने गले में कुछ नहीं पहना, लेकिन कानों में सिल्वर डीवा स्टाइल इयररिंग्स लगाए हैं, जो उनके ओपन हेयर स्टाइल के साथ चेहरे की खूबसूरती को और उभार रहे हैं।

 फुटवियर ने किया लुक को परफेक्ट

शहनाज ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए पहनी है सिल्वर टोन की हाई हील्स, जिसमें क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप्स और एंकल स्ट्रैप हैं। ये फुटवियर न सिर्फ स्टाइलिश हैं बल्कि मिनी ड्रेस के साथ बहुत अच्छे से मैच भी हो रहे हैं।

 लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन

शहनाज का ये लुक खासकर उन लड़कियों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है जो पार्टी या नाइट आउट के लिए कुछ ग्लैमरस और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं। अगर मिनी ड्रेस पहनना आपके लिए थोड़ा मुश्किल लगता है, तो आप इसकी नी-लेंथ वर्जन भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ ज्यादा जूलरी या एक्सेसरी की जरूरत भी नहीं होती।

 फैंस हुए दीवाने

शहनाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। फैंस उनके इस नए अवतार को देख "गॉर्जियस", "स्टनिंग", "फैशन आइकन" जैसे कमेंट कर रहे हैं। शहनाज हर बार साबित करती हैं कि उनका स्टाइल और पर्सनालिटी किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं।

तो ये था शहनाज गिल का लेटेस्ट स्टाइलिश लुक – जो एक बार फिर सबके दिलों पर छा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static