डैशिंग अंदाज में Wimbledon देखने पहुंचे विराट कोहली, साथ में बैठी अनुष्का दिखी काफी गुस्से में
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 11:06 AM (IST)

नारी डेस्क: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ 7 जुलाई को चल रहे टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन के सेंटर कोर्ट में देखे गए।दोनों ही टीमों के बीच मैच देखने के लिए दर्शक के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान जहां अनुष्का का मैच में कम फोन में ध्यान ज्यादा दिखाई दिया तो वहीं विराट थोड़े गुस्से में नजर आए।
यह जोड़ा विंबलडन 2025 चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर के खिलाफ नोवाक जोकोविच की रोमांचक राउंड ऑफ 16 जीत देखने के लिए वहां मौजूद था। इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में विराट और अनुष्का अन्य दर्शकों के साथ स्टैंड में बैठे नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर ने इस आउटिंग के लिए भूरे रंग का ब्लेज़र पहना था, जबकि अनुष्का सफेद ब्लेज़र में बेहद खूबसूरत और क्लासी लग रही थीं।
कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस चिढ़ी हुई नजर आई और गंभीर चेहरे के साथ अपने फोन पर स्क्रॉल करती दिखाई दी। वहीं, विराट की नजरें टेनिस कोर्ट पर थीं और वह कोर्ट में चल रही गतिविधियों को देखते रहे। रोमांचक टेनिस मैच नोवाक के लिए एक और विंग में समाप्त हुआ, जो टेनिस के दिग्गज के लिए एक और विंबलडन खिताब अपने नाम करने की दिशा में एक कदम आगे था। कोहली ने जोकोविच के लिए एक दिल को छू लेने वाली कहानी पोस्ट करते हुए अपनी खुशी इंस्टाग्राम पर साझा की।
कोहली, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, जून 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपनी जीत के बाद लंदन में थे। नोवाक और एलेक्स के बीच मैच की बात करें तो सात बार के चैंपियन ने अपना खिताब सुरक्षित कर लिया। तीन घंटे उन्नीस मिनट तक चले मुकाबले में 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से अंतिम आठ में जगह बनाई। पिछले साल, डी मिनौर को आर्थर फिल्स के खिलाफ चौथे दौर की जीत में लगी कूल्हे की चोट के कारण SW19 में जोकोविच के खिलाफ अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले हटना पड़ा था।