50 साल की शिल्पा शेट्टी का जलवा, गुलाबी साड़ी में दिखाया स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 01:31 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में फिल्म ‘केडी-द डेविल’ के टीजर लॉन्च इवेंट में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। 50 साल की उम्र में भी शिल्पा ने अपने फिटनेस और स्टाइल से सबको चौंका दिया। गुलाबी और नीले रंग की साटन सिल्क से बनी खूबसूरत टाई एंड डाई साड़ी में उन्होंने ऐसा लुक दिया कि नजरें हटाना मुश्किल हो गया। दो बच्चों की मां होने के बावजूद शिल्पा का यह ग्लैमरस और देसी लुक सभी को दीवाना बना गया।

शिल्पा ने इस मौके पर हसीना ब्रांड की साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत लगभग 57,000 रुपये बताई गई है। इस साड़ी पर हाथ से खास काम किया गया है और यह टाई एंड डाई तकनीक से रंगी हुई है, जिससे गुलाबी और नीले रंग की छटा और भी निखरकर सामने आई। उन्होंने साड़ी को क्लासिक तरीके से पहनकर पल्लू को खुला रखा, जिससे उनका फिगर भी खूबसूरती से नजर आया।

PunjabKesari

साड़ी के साथ शिल्पा ने मैचिंग ब्लाउज पहना था, जो पिंक रंग का था और उस पर नीले रंग के डिजाइन बने हुए थे। ब्लाउज की स्लीव्स स्ट्रैप स्टाइल की थी, जो आजकल काफी ट्रेंड में है। इसके अलावा ब्लाउज का बैक डिज़ाइन भी बेहद स्टाइलिश था, जिसने उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया।

जूलरी की बात करें तो शिल्पा ने राउंड शेप की इयररिंग्स पहनी थीं, जिनमें सफेद और नीले रंग के स्टोन लगे थे। खुले बालों के साथ ये इयररिंग्स उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहे थे। दोनों हाथों में शिल्पा ने अलग-अलग डिज़ाइन की रिंग्स पहनी थीं, जो साड़ी के रंग के साथ खूब मैच कर रही थीं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  आरती सिंह का देसी अंदाज: 40 की उम्र में गुलाबी साड़ी पहन सुहागन की तरह सजीं, नूर देखते रह गए सभी

शिल्पा की यह साड़ी और उनके पूरे लुक ने साबित कर दिया कि 50 साल की उम्र में भी एक महिला कितनी खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सकती है। फैंस ने उनकी खूब तारीफ की और उन्हें ‘स्टाइल डीवा’ का खिताब दिया। शिल्पा का यह अंदाज युवाओं को भी प्रेरणा देता है कि सही देखभाल और स्टाइल के साथ उम्र केवल एक नंबर है।

अगर आप भी शिल्पा के स्टाइल से प्रेरणा लेना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि आप भी अपने लिए कुछ खास और अलग तरह के कपड़े चुनें। आजकल भारी और मोतियों से जड़ी हुई साड़ियां कम ट्रेंड में हैं। इसलिए ऐसे डिजाइनों को चुनें जो आपका लुक स्टाइलिश और मॉडर्न बनाएं।

PunjabKesari

शिल्पा शेट्टी ने ‘केडी-द डेविल’ के टीजर लॉन्च पर अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास से सभी का दिल जीत लिया है और यह दिखा दिया है कि उम्र किसी भी महिला के स्टाइल और ग्लैमर का रास्ता नहीं रोक सकती।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static