सावन में सिर्फ पूजा नहीं, फैशन भी जरूरी है, ट्राय करें ये वायरल ग्रीन ज्वेलरी डिज़ाइन्स
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 03:50 PM (IST)
नारी डेस्क: सावन का महीना सिर्फ भक्ति और पूजा-पाठ का समय नहीं होता बल्कि ये समय होता है खुद को खूबसूरत अंदाज़ में सजाने-संवारने का भी। जहां एक तरफ सावन में चारों ओर हरियाली और ताजगी का नज़ारा होता है, वहीं दूसरी ओर महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़े और खूबसूरत गहनों से अपना लुक और भी खास बनाती हैं। इस सावन, अगर आप भी अपने पारंपरिक और फेस्टिव लुक को थोड़ा हटकर बनाना चाहती हैं तो ये टॉप ग्रीन ज्वेलरी डिज़ाइन्स जरूर ट्राय करें। ये न सिर्फ आपके लुक को रॉयल बनाएंगी बल्कि आपको दिल से खास महसूस भी कराएंगी।
सिंपल, सोबर और एलिगेंट – ग्रीन एमराल्ड स्टडेड नेकलेस
अगर आप कोई ऐसा ज्वेलरी पीस ढूंढ रही हैं जो हर आउटफिट के साथ सूट करे, तो एक ग्रीन एमराल्ड स्टोन वाला नेकलेस आपके लिए परफेक्ट है। इसे आप साड़ी, लहंगा, सलवार-कमीज़ या फिर वेस्टर्न ड्रेस – किसी के साथ भी पहन सकती हैं। इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए मैचिंग ईयररिंग्स और ब्रेसलेट भी पहनें। यह लुक सिंपल होने के साथ-साथ एलिगेंट और ग्रेसफुल भी लगता है।

सिंगल स्टोन वाला स्टेटमेंट नेकपीस पहनें
अगर आप सावन के किसी फेस्टिव फंक्शन या गेट-टुगेदर में रॉयल दिखना चाहती हैं, तो सिंगल ग्रीन स्टोन वाला बड़ा नेकपीस पहनें। यह नेकपीस ज़िरकॉन स्टोन और मोतियों के साथ आता है जो इसकी चमक को और बढ़ा देता है। आप इसे कॉन्ट्रास्ट कलर की साड़ी या सॉलिड लहंगे के साथ पहन सकती हैं। यह लुक कमाल का रॉयल इम्प्रेशन देता है।

ट्रेंड में है ग्रीन चोकर, सावन में इसे ज़रूर करें ट्राय
अगर आप चोकर स्टाइल ज्वेलरी की शौकीन हैं, तो सावन के इस सीजन में ग्रीन स्टोन वाला ट्रेंडी चोकर ट्राय करना न भूलें। इसमें सफेद ज़िरकॉन स्टोन के साथ बड़ा ग्रीन सेंटर स्टोन होता है। यह किसी भी हल्की या सिंपल साड़ी को स्टाइलिश और फैशनेबल बना देता है। खासकर यंग लड़कियों और नई बहुओं के लिए यह परफेक्ट है।

सिल्क या हल्के फैब्रिक की साड़ी के साथ पहनें हेवी ज्वेलरी
अगर आप कोई हल्की या सिल्क की साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ थोड़ी हेवी ग्रीन ज्वेलरी ट्राय करें। यह आपके लुक को बैलेंस करने के साथ-साथ रॉयल टच भी देगी। सावन के किसी फंक्शन, पूजा या मेहंदी जैसे मौके पर आप इस तरह की ज्वेलरी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
हेवी कुंदन ज्वेलरी सेट – रिच लुक के लिए बेस्ट चॉइस
अगर आप ब्राइडल या हैवी फेस्टिव लुक चाहती हैं, तो एमराल्ड ग्रीन स्टोन, ज़िरकॉन और मोतियों से सजा हुआ कुंदन ज्वेलरी सेट ट्राय करें। इसमें ब्रॉड चोकर स्टाइल का नेकलेस होता है जो आपके गले को पूरी तरह कवर करता है और लुक को ग्रैंड बनाता है। ग्रीन और व्हाइट स्टोन का कॉम्बिनेशन आंखों को भी लुभाता है और फोटो में भी बहुत खूबसूरत दिखता है।

सावन का महीना जहां मौसम को खुशनुमा बनाता है, वहीं आपको भी खुद को थोड़ा समय देने और संवारने का मौका देता है। इन ग्रीन ज्वेलरी डिज़ाइन्स को अपनाकर आप न सिर्फ ट्रेडिशनल लुक में अलग दिखेंगी, बल्कि रॉयल फीलिंग भी लेंगी।

