बॉलीवुड डीवाज़ से ले सावन में खूबसूरत हरी साड़ी पहनने के Ideas
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:13 PM (IST)

सावन का महीना हरियाली, उमंग और भक्ति से भरा होता है। इस खास मौके पर हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। यह प्रकृति, हरियाली और समृद्धि का प्रतीक है, और भगवान शिव को भी यह रंग प्रिय है। अगर आप भी इस पावन पर्व पर हरी साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से स्टाइलिंग इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज हम आपको हरी साड़ी के कुछ खूबसूरत डिज़ाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें बॉलीवुड डीवाज़ ने बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में कैरी किया है।

आलिया भट्ट का ट्रेडिशनल लुक
सिल्क की गहरे हरे रंग की साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न भी लगता है। आप भी इस तरह की साड़ी हरियाली तीज या रक्षाबंधन पर पहन सकती हैं।

करीना कपूर शिफॉन साड़ी विथ सिंपल जूलरी
करीना कपूर अक्सर शिफॉन की सिंपल साड़ियों में दिखती हैं। हल्की फॉल और फ्लो के कारण यह साड़ी बहुत एलीगेंट लगती है। इस पर आप सिर्फ झुमके और बिंदी कैरी करें, बस आपका सावन लुक तैयार।

विद्या बालन की पारंपरिक बनारसी साड़ी
विद्या बालन का ट्रेडिशनल स्टाइल हमेशा क्लासी होता है। गहरे हरे रंग की बनारसी साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और गजरा लगाएंगी, तो सावन के दिन और भी खास बन जाएंगे।

जैकलीन फर्नांडिस का मॉडर्न टच विद ट्रेडिशनल वाइब
जैकलीन फर्नांडिस ने हरे रंग की नेट साड़ी में एकदम फेस्टिव लुक दिया है। अगर आप थोड़ा स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो नेट फैब्रिक की साड़ी एकदम परफेक्ट है।

दीया मिर्जा जैसा सादगी भरा लुक
दीया मिर्जा अपने सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक के लिए जानी जाती हैं। हरे रंग की कॉटन या हैंडलूम साड़ी सावन के लिए बेस्ट है, खासकर जब आप पूजा या छोटे घर के फंक्शन में हिस्सा ले रही हों।

मौनी रॉय की शानदार नेट साड़ी
यंग गलर्स के बीच में नेट साड़ी बहुत फेमस है, लाइट वेट होने के कारण इसे कैरी करना बेहद आसान है। आप भी अपनी फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो मौनी रॉय के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।
स्टाइलिंग टिप्स
- हरी साड़ी के साथ हरे रंग की चूड़ियां और बिंदी ज़रूर लगाएं
-साड़ी के साथ फेमिनिन हेयरस्टाइल – जैसे जुड़ा या ब्रेड बना सकती हैं।
- लाइट मेकअप रखें, जिसमें काजल और लिपस्टिक हो।
-पारंपरिक झुमके या छोटे कंगन आपके लुक में निखार जा देंगे।