#RippedJeans: अदनान सामी ने शेयर किया मजेदार पोस्ट, बोले- रिप्ड शर्ट पर....
punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 01:30 PM (IST)

महिलाओं की फटी जींस को लेकर दिए बयान के बाद से उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत की जमकर निंदा की जा रही है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर #RippedJeans ट्रेंड कर रहा है। वहीं आम जनता के साथ-साथ बाॅलीवुड सेलेब्स ने भी सीएम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना और जया बच्चन के बाद अब सिंगर अदनान सामी का इस मामले पर रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जो सबका ध्यान खींच रहा है।
अदनान सामी ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है। शेयर की तस्वीर देख सकते हैं कि एक आदमी के शर्ट के दो बटन खुले हुए हैं और उसमें से उसका पेट दिखाई दे रहा है। आदमी के पीछे एक लड़की बैठी है जिसने रिप्ड जींस पहनी हुई है।
Since we’re so concerned about ‘everything’ regardless of whether it’s our business or not, can we also show concern for RIPPED SHIRTS please??!!!#RippedJeansTwitter
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) March 19, 2021
#GirlsWhoWearRippedJeans pic.twitter.com/ngKiiz9Prj
अदनान सामी का मजेदार कैप्शन
इस मजेदार पोस्ट के साथ सिंगर ने कैप्शन में लिखा, 'जबकि हम 'हर चीज' के बारे में इतने परेशान हो रहे हैं भले ही यह हमारे मतलब का है या नहीं, क्या हम रिप्ड शर्ट के लिए चिंता दिखा सकते हैं प्लीज??' इसके साथ ही अदनान सामी ने #RippedJeansTwitter और #GirlsWhoWearRippedJeans का इस्तेमाल किया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जींस को लेकर बयान देते हुए कहा था, 'आजकल महिलाएं फटी जींस पहनती हैं। उनके घुटने दिखते हैं, ये कैसे संस्कार हैं? ये संस्कार कहां से आ रहे हैं। इससे बच्चे क्या सीख रहे हैं और महिलाएं आखिर समाज को क्या संदेश देना चाहती हैं।' जिसके बाद से सीएम की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर