Fashion: जैकलीन की 12 स्टाइलिश ड्रेसेज, यंग लड़कियों की पसंद

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 10:05 AM (IST)

अपनी नैचुरल खूबसूरती के साथ बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रैसेज में से एक हैं जैकलीन फर्नांडीस। उन्होंने जिस तेजी से बॉलीवुड में मुकास हासिल किया, शायद ही कोई अभिनेत्री होगी जिसने इतनी जल्दी फैंस के दिलों में खास वजह बनाई होगी। अपनी खूबसूरती के साथ जैकलीन अपने बेस्ट ड्रैसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वैस्टर्न हो या ट्रैडीशनल, जैकलीन का हर लुक तेजी से वायरल हो जाता है जिसे लोग खूब पसंद भी करते है। आज हम आपको दिखाने जा रहे है उनकी ट्रैडीशनल ड्रैसेज जो आपको खूब इंस्पायर्ड कर सकती है।

 

जैकलीन फर्नांडीस की बेस्ट ट्रैडीशनल ड्रैसेज

PunjabKesari

फ्लोरल गोट्टा वर्क लहंगे में जैकलीन का स्टनिंग लुक। 

PunjabKesari

मनीष मल्होत्रा के व्हाइट लहंगे में जैकलीन 

PunjabKesari

ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में जैकलीन फर्नांडीस का स्टनिंग अंदाज

PunjabKesari 

मल्टी कलर्ड लहंगे में जैकलीन का देसी लुक

PunjabKesari

पैस्टल फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट में जैकलीन 

PunjabKesari

क्रीमी कलर के फ्लोरल वर्क लहंगे में जैकलीन फर्नांडीस

PunjabKesari

रैड शियर साड़ी में जैकलीन का हॉट अंदाज

PunjabKesari

वेडिंग लुक के लिए परफेक्ट जैकलीन का ब्राइट पिंक लहंगा

PunjabKesari

क्रीम साड़ी के साथ ट्रांसपेरेंट ब्लाउज में जैकलीन का सेक्सी लुक

PunjabKesari

बेबी पिंक लहंगे के साथ जैकलीन का मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज

PunjabKesari

हैवी इम्ब्रॉयडर्ड लहंगे में जैकलीन फर्नांडीस

PunjabKesari

यैलो प्लेन साड़ी में जैकलीन का स्टनिंग लुक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static