Fashion: जैकलीन की 12 स्टाइलिश ड्रेसेज, यंग लड़कियों की पसंद
punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 10:05 AM (IST)

अपनी नैचुरल खूबसूरती के साथ बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रैसेज में से एक हैं जैकलीन फर्नांडीस। उन्होंने जिस तेजी से बॉलीवुड में मुकास हासिल किया, शायद ही कोई अभिनेत्री होगी जिसने इतनी जल्दी फैंस के दिलों में खास वजह बनाई होगी। अपनी खूबसूरती के साथ जैकलीन अपने बेस्ट ड्रैसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वैस्टर्न हो या ट्रैडीशनल, जैकलीन का हर लुक तेजी से वायरल हो जाता है जिसे लोग खूब पसंद भी करते है। आज हम आपको दिखाने जा रहे है उनकी ट्रैडीशनल ड्रैसेज जो आपको खूब इंस्पायर्ड कर सकती है।
जैकलीन फर्नांडीस की बेस्ट ट्रैडीशनल ड्रैसेज
फ्लोरल गोट्टा वर्क लहंगे में जैकलीन का स्टनिंग लुक।
मनीष मल्होत्रा के व्हाइट लहंगे में जैकलीन
ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में जैकलीन फर्नांडीस का स्टनिंग अंदाज