बारिश में अकसर लड़कियां कर देती हैं ये 5 गलतियां, बाहर निकलने से पहले याद रखें ये Fashion Rules
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 01:06 PM (IST)

नारी डेस्क: बारिश के मौसम में फैशन और स्टाइल को बनाए रखना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अक्सर लोग कुछ आम गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनका लुक और आराम दोनों बिगड़ जाता है। अगर आप चाहती हैं कि बारिश आपके आउटफिट को खराब न करे, तो इस मौसम में कपड़े पहनते वक्त ये 5 आम गलतियां न करें।

भारी फैब्रिक पहनना
बारिश के इस मौसम में कुछ लोग जीन्स या सिल्क जैसे भारी फैब्रिक पहनने की गलती कर बैठते हें। भीगने पर ये कपड़े जल्दी सूखते नहीं और शरीर से चिपक जाते हैं। इस मौसम में नायलॉन, पॉलिएस्टर, रेयान जैसे हल्के और वाटर-रेजिस्टेंट फैब्रिक चुनें।
लंबी जींस या पलाज़ो पहनना
बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है, ऐसे में फर्श तक झूलने वाले बॉटम्स पहनने की गलती बिल्कुल न करें। यह कीचड़ और पानी से खराब हो सकते हैं और दिखने में भी गंदे लगते हैं। इस मौसम में कैप्री, क्रॉप्ड पैंट्स या शॉर्ट कुर्तियां पहनें

चप्पल या चमड़े के जूते पहनना
बहुत से लोग स्लिपरी चप्पल या लेदर सैंडल पहनने की गलती कर बैठते हैं। इससे बारिश में फिसलने का खतरा भी होता है और लेदर खराब हो सकता है। कोशिश करें कि इस मौसम में रबर सोल वाली सैंडल, वाटरप्रूफ फ्लिप-फ्लॉप्स या रेन बूट्स पहनें।
हल्के रंगों के कपड़े पहनना
इस मौसम में व्हाइट, पीच जैसे हल्के रंग पहनने की गलती बिल्कुल न करें। क्योंकि ऐसे कपड़े भीगने पर ट्रांसपेरेंट हो सकते हैं। इस मौसम में डार्क कलरजैसे नेवी ब्लू, ब्लैक, डार्क ग्रीन पहनना ही सही रहता है।
रेनकोट या छाता साथ न रखना
बिना प्रोटेक्शन बाहर निकलना भी बहुत बड़ी गलती है। रेनकोट या छाता न होने के चलते बारिश में पूरे कपड़े भीग सकते हैं और आपको सर्दी लग सकती है। इस मौसम में एक स्टाइलिश रेनकोट या ट्रेंडी छाता हमेशा साथ रखें।
फैशन टिप
-रेन-फ्रेंडली बैग लें जो वाटरप्रूफ हो
-हेयर स्टाइल सिंपल रखें ताकि गीले बालों से परेशानी न हो
-वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें