Monsoon Fashion: रेनकोट में कम्फर्ट के साथ पाएं स्टाइल भी

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 01:45 PM (IST)

बारिश का मौसम जहां एक ओर रोमांटिक और सुकून देने वाला होता है, वहीं फैशन के लिहाज़ से थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है। अगर आप मॉनसून में स्टाइलिश दिखने का मौका नहीं गंवाना चाहते तो  रेनकोट के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ऐसे में रेनकोट केवल भीगने से बचाने के लिए नहीं, बल्कि आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी बन सकता है।

PunjabKesari
स्टाइल + कम्फर्ट का रखें ध्यान

रेनकोट ऐसा चुनें जो फंकी, स्टाइलिश और वाटरप्रूफ हो। फॉर्मल लुक के लिए सॉलिड कलर जैसे नेवी ब्लू, ब्लैक या बेज़ बढ़िया हैं। कैजुअल या ट्रेंडी लुक के लिए ट्रांसपेरेंट, प्रिंटेड या ब्राइट कलर वाला रेनकोट चुनें।

 
रेनकोट के बेस्ट स्टाइल्स

PunjabKesari
 ट्रेंच-स्टाइल रेनकोट

लंबा, बेल्ट वाला रेनकोट जो बॉडी को शेप देता है, ऑफिस लुक या स्टाइलिश आउटिंग के लिए परफेक्ट है। इसे बेल्ट के साथ सिंच करें ताकि फिगर फ्लैटरिंग लुक मिले।

PunjabKesari
ट्रांसपेरेंट या शीयर रेनकोट

 यह आपके अंदर के आउटफिट को दिखाते हुए स्टाइल बनाए रखता है। इसे रंगीन बूट्स और छतरी के साथ पेयर करें।

PunjabKesari
कलरफुल प्रिंटेड रेनकोट

पोल्का डॉट्स, फ्लोरल या ग्राफिक डिज़ाइनों वाले रेनकोट आपको फ्रेश और यूथफुल लुक देते हैं।

PunjabKesari
 शॉर्ट जैकेट स्टाइल रेनकोट

इसे जीन्स या लेगिंग्स के साथ स्टाइल करें। छोटे कद वाली महिलाओं पर यह रेनकोट बेहद स्मार्ट लगता है।


रेनकोट के अंदर क्या पहनें

सिंपल और लाइट फैब्रिक पहनें जो जल्दी सूख जाए जैसे कॉटन, पॉलिएस्टर, लिनन। स्किनी जीन्स या क्विक-ड्राई लेगिंग्स बढ़िया रहेंगी। स्कर्ट्स या लॉन्ग कुर्ते न पहनें, ये कीचड़ में गंदे हो सकते हैं।

PunjabKesari

रेनकोट के साथ एक्सेसरीज स्टाइल करने के टिप्स

- PVC या विंडशील्ड फैब्रिक वाले रेनकोट ज्यादा वॉटरप्रूफ होते हैं।

- रेन बूट्स के साथ फंकी प्रिंट्स या ब्राइट कलर्स के गमबूट्स चुनें, यह कीचड़ और पानी से बचाते हैं साथ ही स्टाइल बढ़ाते हैं।

-इस मौसम में चमड़े से बनें वॉटरप्रूफ बैग या स्लिंगऑप्शन हैं।

- रेनकोट के कलर से कंट्रास्ट छतरी स्टाइल में चार चाँद लगा देती है।

- बरसात के मौसम में हल्का हेडस्कार्फ या ट्रेंडी रेन हुड रखें ताकि बाल खराब न हों।


इन बातों का भी रखें ख्याल

-ब्राइट कलर रेनकोट (जैसे येलो, रेड, पिंक) बारिश के मौसम में मूड लिफ्ट करते हैं।
-ध्यान रखें कि रेनकोट फिटेड हो लेकिन बहुत ज्यादा  टाइट नहीं।
इसके साथ सिंपल मेकअप करें, वाटरप्रूफ काजल और लिप बाम बस काफी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static