रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटा 12 साल का लड़का, वीडियो देख कांपी ओडिशा पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 12:32 PM (IST)

नारी डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने की होड़ में कई युवा अपने जान का खतरा मोल लेने से भी नहीं डरते। ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो ओडिशा से सामने आया है, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। इस वीडियो में एक 12 साल का बच्चा रेलवे पटरी पर लेट जाता है, जबकि एक तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती है। यह पूरी घटना एक और नाबालिग ने रिकॉर्ड की और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना 29 जून को ओडिशा के बौध जिले में हुई थी। घटना झारमुंडा स्टेशन के पास जंगल के बीच से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर हुई।

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 12 साल का बच्चा पटरी पर स्थिर लेटा हुआ है। इसके बाद एक ट्रेन तेज रफ्तार से उसके ऊपर से गुजरती है। ट्रेन के गुजरने के बाद बच्चा खुशी से झूम उठता है, जैसे उसने कोई बड़ी बहादुरी कर ली हो। सोचिए अगर ट्रेन ने थोड़ा भी अलग रुख लिया होता या बच्चा हिल जाता, तो उसकी जान बचाना लगभग नामुमकिन था।

यह वीडियो इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल हो गया और लोगों में खौफ फैल गया। यूजर्स ने इस खतरनाक स्टंट को लेकर कड़ी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “रील के चक्कर में अपनी जिंदगी से मत खेलो बच्चों।” दूसरे यूजर ने कहा, “ऐसे बच्चों को सबक सिखाना बहुत जरूरी है।”

ये भी पढ़े: Greater Noida News: बंद करने के निर्देश के बावजूद खुला रहा फाउंटेन, डूबने से हुई मासूम की मौत

पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने शुरू की जांच

वीडियो वायरल होते ही लोकल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मिलकर कार्रवाई शुरू कर दी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों नाबालिगों को खोज निकाला गया, जो इस स्टंट में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है और किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesari

खतरनाक स्टंट की सजा हो सकती है गंभीर

इस तरह के स्टंट न केवल खुद की जान के लिए खतरा हैं, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं। पुलिस और प्रशासन इस बात को लेकर गंभीर हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसलिए वे कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।

यह घटना एक बार फिर से याद दिलाती है कि सोशल मीडिया के लिए अपनी जान जोखिम में डालना कितना खतरनाक हो सकता है। हम सभी को चाहिए कि ऐसी हरकतों से बचें और अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static