जल्द शादी के लिए कुंवारी लड़कियां सावन के पहले सोमवार पर करें ये उपाय, जल्द मिलेगी खुशखबरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 01:00 PM (IST)

नारी डेस्क: सावन माह भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे पवित्र समय माना जाता है। विशेषकर सावन के सोमवार (Sawan Somvar) को भोलेनाथ की पूजा करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। यदि आपके या आपके परिवार में किसी कन्या या वर का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो सावन के पहले सोमवार को ये उपाय अवश्य करें:

PunjabKesari
सावन के पहले सोमवार के विशेष उपाय

सुबह स्नान करके साफ वस्त्र पहनें। शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी और शक्कर से अभिषेक करें। सात प्रकार के फूल, बेलपत्र, धतूरा अर्पित करें। माता पार्वती को सिंदूर, चूड़ी और श्रृंगार का सामान चढ़ाएं। कम से कम 108 बार  "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें, इससे मन को शांति मिलेगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।


मंदिर में कन्याओं को भोजन कराएं

सावन के पहले साेमवार को 5, 7 या 11 कन्याओं को खीर, पूरी, सब्जी आदि खिलाएं और उन्हें उपहार दें, इससे वैवाहिक सुख के द्वार खुलते हैं। कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें, न्यता है कि दूध से शिवजी का अभिषेक करने से विवाह बाधा दूर होती है।अभिषेक करते समय "हे देवाधिदेव महादेव! मेरे जीवन की सभी वैवाहिक बाधाओं को दूर करें" जरूर बोलें। 

PunjabKesari
108 बेल पत्र चढ़ाएं

धर्म शास्त्रों के अनुसार, यदि सावन माह में शिव जी के साथ मां पार्वती की संयुक्त पूजा की जाए तो न केवल विवाह शीघ्र होता है, बल्कि वैवाहिक जीवन में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। इसके अलावा पूजन के समय 108 बेल पत्र लेकर इस पर पचंदन से 'श्री राम' लिखकर एक एक करके  शिवलिंग पर चढ़ाएं। ये उपाय विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करता है। 


 5 नारियल चढ़ाएं

 शादी में बार- बार रूकावट आ रही है, तो 5 नारियल लें और भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा के आगे रख कर 'ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः' मंत्र का पांच माला जाप करें। इसके बाद पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढ़ा दें। इसके अलावा शिवलिंग पर लगातार 10 दिनों तक इत्र अर्पित करें. ऐसा करने से जल्दी विवाह के योग बनेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static