अभिषेक बच्चन ने तलाक की अफवाहों के बीच दी सलाह, कहा- ‘जैसा पत्नी चाहे वैसा ही करो’
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 11:42 AM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक मजेदार सलाह दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी यह सलाह खासतौर पर तब चर्चा में आई, जब उनके और पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं।
अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी पर बयान
अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर मीडिया में सुर्खियों में हैं। इस बीच उनकी फिल्म आई वांट टू टॉक भी रिलीज हुई, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। हाल ही में डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 में जब अभिषेक बच्चन मंच पर थे, तो उन्होंने शादीशुदा जोड़ों को एक हल्के-फुल्के अंदाज में सलाह दी, जो अब चर्चा का विषय बन गई है।
अभिषेक की मजेदार सलाह
अभिषेक बच्चन ने मंच पर कहा, "जैसा पत्नी चाहे वैसा ही करो," और उनके इस बयान के बाद वहां मौजूद लोग हंस पड़े और तालियां बजाने लगे। अभिषेक अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हैं, और इस बार भी उन्होंने अपनी बात को हलके-फुल्के अंदाज में पेश किया। जब होस्ट मेयांग चांग और शरीब हाशमी ने उनसे एक्टिंग के बारे में सवाल किया, तो उनका जवाब दिलचस्प था। अभिषेक ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं डायरेक्टर का अभिनेता हूं। सभी विवाहित पुरुषों को यही कहना चाहिए कि अपनी पत्नी की बातों को ध्यान से सुनें और उनका पालन करें।” इस बयान पर दर्शकों ने खूब ताली बजाई और उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
तलाक की अफवाहों के बीच फैंस को मिली राहत
हालांकि अभिषेक की यह सलाह मजाक में कही गई थी, लेकिन उनके फैंस को इस बयान से थोड़ी राहत मिली है। तलाक की अफवाहों के बीच फैंस को यह बयान शांति देने वाला महसूस हुआ। इससे पहले अभिषेक ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या की मां के रूप में भूमिका की सराहना की थी और कहा था कि ऐश्वर्या बच्चों के साथ समय बिताने के लिए घर पर रहती हैं, जबकि वह खुद फिल्मों में व्यस्त रहते हैं। इसके लिए उन्होंने ऐश्वर्या को दिल से धन्यवाद दिया था।
अभिषेक ने मां जया की भी की तारीफ
अभिषेक ने अपनी मां जया बच्चन की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने अपने करियर को बच्चों की परवरिश के लिए प्राथमिकता दी और फिल्मों से ब्रेक लिया। अभिषेक ने कहा, “मेरे लिए घर वापस आना और अपने परिवार के साथ समय बिताना सबसे जरूरी है। अगर आप घर में खुशी और प्यार पाते हैं, तो आपकी मेहनत को भी बहुत सराहा जाता है।”
अभिषेक का यह बयान उनके फैंस के लिए एक सकारात्मक संदेश है और उनके परिवार के प्रति प्यार और सम्मान को दर्शाता है।