CoronaVirus : जब इटली में फंसी बॉलीवुड सिंगर ने सुनाई आपबीती
punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 05:41 PM (IST)

बॉलीवुड सिंगर श्वेता पंडित जो कि हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में गाने गा चुकी है, श्वेता पंडित अपने पति इवानो फुच्ची के साथ इटली में रहती है। आज जहां हर तरफ कोरोना वायरस का कोहराम अपनी चरम सीमा पर है वहीं श्वेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्हें इटली में किन हालातों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बात से कोई इन्कार नही कर सकता कि इटली में तो भारत से भी ज्यादा बुरे हाल है जिसके चलते इटली को भी लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसके कारण सिंगर श्वेता इंडिया नहीं लौट पाईं और इस वक्त होम आइसोलेशन में अपना समय काट रही हैं।
श्वेता ने इस दौरान का अनुभव अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर इटली के मौजूदा हालात की भी चर्चा की है।
एक महीने से नहीं निकलीं बाहर: श्वेता ने वीडियो में कहा, दोस्तों मैं खुद पिछले एक महीने से अपने कमरे से बाहर नहीं निकली हूं, और यह उससे पहले जब यहां की सरकार ने लॉकडाउन घोषित नहीं किया था। क्योंकि जब हमें पता चला कि एक ऐसी बीमारी यहां फैल चुकी है, जिसका हमें पता भी नहीं है कि यह कब हुई और किससे मिलने से हुई और यह एक साधारण सी सर्दी, जुखाम है या कुछ और।
#staysafe #stayhome #prayforitaly #italylockdown #indialockdown #jantacurfew
A post shared by SP ✨ (@shwetapandit7) on Mar 24, 2020 at 2:16pm PDT
जब तक आदमी अपने डॉक्टर के पास जाता है, अस्पताल जाता है,तब उसे पता चलता है कि उसे आईसीयू की जरूरत है, ऑक्सीजन की जरूरत है और कुछ दिन बाद उसकी मृत्यु हो जाती है। कोरोना से इटली में हालात बुरे हैं और कई जानें जा चुकी हैं। यहां सुबह मैं जब उठती हूं तो सिर्फ सायरन की आवाज सुनाई देती है। भगवान की दया से मैं ठीक हूं और डॉक्टर्स द्वारा सुझाई गई सभी सावधानियां बरत रही हूं। मैं होली के समय इंडिया आने का प्लान बना रही थी लेकिन वहां भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रिस्क नहीं लिया। मेरे माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य इंडिया में हैं और मुझे उनकी बहुत याद आती है। यह अच्छा हुआ कि इंडिया में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि श्वेता ने 'मोहब्बतें', 'साज', 'दिल क्या करे', 'राजू चाचा' और बाद में 'नई पड़ोसन', 'जूली', 'कभी अलविदा न कहना', 'वेलकम बैक', 'यमला पगला दीवाना' 'सत्याग्रह', 'हाईवे' और 'गुड्डू की गन' जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं।