कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद फेमस सिंगर की हुई मौत, इतनी कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 11:29 AM (IST)

नारी डेस्क: दुनिया ने एक और सितारे को खो दिया है। दक्षिण कोरियाई K-pop बॉय बैंड F.able के पूर्व सदस्य जेह्युन का 23 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से ल्यूकेमिया नाम के कैंसर से जूझ रहे थे।  यह खबर K-pop इंडस्ट्री और उनके फैन्स के लिए एक गहरा झटका है।
PunjabKesari

F.able के एक सदस्य और जेह्युन के दोस्त होजून ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक संदेश साझा किया है। उन्होंने लिखा- "माफ करना, मैं तुम्हें नहीं बचा सका... तुम अब और दर्द में नहीं हो। अब चैन से सो जाओ। तुमने सच में बहुत सहा।" उन्होंने जेह्युन की तस्वीर के साथ यह पोस्ट साझा की, जिसमें उनका दुख और प्यार साफ झलक रहा है।


इस खबर के सामने आने के बाद दुनियाभर के फैंस ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। #RIPJaehyun और #FableJaehyun ट्रेंड कर रहा है।कई फैंस ने लिखा कि वह एक प्रेरणा थे और उनकी मुस्कान को कभी नहीं भूला जा सकेगा।  बता दें कि जेह्युन F.able (K-pop Boy Group) के  पांच सदस्यों में से एक थे। वो इस ग्रुप के सबसे कम उम्र के मेंबर और सिंगर थे।वह अपनी गायकी और डांसिंग स्किल के लिए जाने जाते थे। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे, जिसकी जानकारी उनके फैंस को नहीं थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static