बॉलीवुड से आई चौंकाने वाली खबर: अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे ये फेमस एक्टर, ICU में भर्ती
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 11:35 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। वरिष्ठ अभिनेता, निर्माता और टीवी के दिग्गज धीरज कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। 80 वर्षीय धीरज कुमार को तेज़ बुखार और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उन्हें आईसीयू (ICU) में रखा गया है जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हालत पर नजर रखे हुए है।
निमोनिया के कारण हालत बिगड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरज कुमार को निमोनिया हो गया था। इसी कारण उनकी तबीयत और बिगड़ती चली गई। सोमवार को उनकी स्थिति और भी ज्यादा नाज़ुक हो गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। परिवार और उनकी प्रोडक्शन टीम की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया है कि, “धीरज जी की हालत गंभीर है, लेकिन वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कृपया उनकी निजता का सम्मान करें और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।”
सिनेमा से लेकर टेलीविजन तक शानदार सफर
धीरज कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 1965 में की थी। 1970 से 1984 के बीच उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अच्छी पहचान बनाई। उन्होंने कई मशहूर फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें शामिल हैं रोटी कपड़ा और मकान, दीदार, क्रांति, सरगम, शराफत छोड़ दी मैंने, हीरा पन्ना, मांग भरो सजना, पुराना मंदिर। इन फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया और दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया।
सफल निर्माता और टेलीविजन की दुनिया का बड़ा नाम
धीरज कुमार केवल एक अच्छे अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक सफल निर्माता और निर्देशक भी रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी "Creative Eye Ltd." के जरिए कई हिट टीवी शोज़ बनाए जो अलग-अलग शैलियों के थे धार्मिक, पारिवारिक, और सामाजिक। उनके बनाए लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में शामिल हैं श्री गणेश, घर की लक्ष्मी बेटियां, मन में है विश्वास, मायका, अदालत, संसार, धूप छांव, क्या मुझसे दोस्ती करोगे, ये प्यार ना होगा कम। इनमें से कई शो उस समय टीवी पर टॉप रैंकिंग में रहे और करोड़ों दर्शकों ने इन्हें पसंद किया।
ये भी पढ़े: दुनिया को अलविदा कह गए 'टर्बन्ड टॉरनेडो' फौजा सिंह, 114 वर्ष की उम्र में सड़क हादसे में निधन
धीरज कुमार के चाहने वाले, उनके साथी कलाकार, और टीवी इंडस्ट्री के कई लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। परिवार की ओर से साफ कहा गया है कि, “अफवाहों से बचें। वे गंभीर हालत में हैं लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।”
अभी भी मेडिकल निगरानी में हैं
फिलहाल, धीरज कुमार ICU में हैं और डॉक्टर उनकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए हैं। परिवार ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अस्पताल या स्वास्थ्य से जुड़ी गलत खबरें न फैलाएं और धीरज जी के लिए सिर्फ दुआ करें।