अपने घर को दें Travel-Inspired Makeover, जब हर कोना सुनाए आपकी यात्रा की कहानी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 11:18 AM (IST)

नारी डेस्क: हम सबको घूमना बहुत पसंद होता है। किसी नई जगह का कल्चर, वहां के रंग, फूड, लोग सब कुछ हमें कुछ नया सिखाते हैं। तो क्यों न इन खूबसूरत यादों को अपने घर की सजावट में शामिल करें? ऐसा करने से आपका घर सिर्फ सुंदर नहीं दिखेगा, बल्कि हर कोना आपके सफर की कहानी भी सुनाएगा। चलिए जानते हैं कुछ आसान और खास Travel-Themed Home Decor Ideas, जो वास्तु के अनुसार भी पॉजिटिव एनर्जी देंगे।

यात्रा की यादों वाली दीवार – Travel Wall of Stories

अपने ट्रिप की फोटोज़ को फ्रेम में लगाकर एक गैलरी वॉल बनाएं। हर फोटो के नीचे छोटा सा टैग लगाएं जैसे – “Manali 2025” या “Dubai की पहली रात”।

वास्तु टिप: इसे घर की उत्तर दिशा में बनाएं। ये दिशा ज्ञान और नए अवसरों से जुड़ी होती है।

PunjabKesari

पुराने ट्रैवल ट्रंक को बनाएं Furniture

पुराने सूटकेस या ट्रंक को कॉफी टेबल, साइड टेबल या स्टूल के रूप में इस्तेमाल करें।

Creative Touch: ट्रंक के अंदर LED लाइट्स लगाएं, ताकि जब उसे खोलें, तो यादें भी जगमगा उठें।

वास्तु सुझाव: ट्रंक या स्टोरेज दक्षिण दिशा में रखें – यह सुरक्षा और स्थायित्व लाता है।

PunjabKesari

Culture Corners – हर रूम को दें एक Theme

Living Room: Mediterranean टच के लिए नीला-सफेद रंग, पौधे और हल्के पर्दे।

Bedroom: Bali जैसा वाइब लाने के लिए लकड़ी का फर्नीचर, इनडोर प्लांट्स और डिम लाइटिंग।

Dining Area: Morocco या Rajasthan से inspired ब्रास क्रॉकरी, lantern lights और colorful table mats।

वास्तु अनुसार: South-East दिशा में हल्के रंग और लाइट्स से एनर्जी बैलेंस होती है।

PunjabKesari

वर्ल्ड मैप दीवार – Map Your Memories

एक बड़ी सी वर्ल्ड मैप बनाएं और जहां-जहां घूम चुके हैं वहां पिन लगाएं। साथ में टिकट, मैग्नेट्स और पोस्टकार्ड्स भी लगाएं।

वास्तु टिप: यह दीवार उत्तर या पश्चिम दिशा में होनी चाहिए।

PunjabKesari

अपने Plant Corner में लगाएं यात्रा से लाए गए बीज या पौधे

अगर आपने किसी ट्रिप से बीज या छोटा पौधा लाया हो, तो उसे घर में लगाएं और पास में टैग लगाएं – जैसे “Paris का Lavender” या “Kerala की तुलसी”।

वास्तु सलाह: पूर्व दिशा में पौधे लगाने से स्वास्थ्य और नई ऊर्जा मिलती है।

PunjabKesari

Shadow Box – ट्रैवल टोकन्स को दें खास जगह

छोटे-छोटे ट्रैवल की चीज़ें जैसे टिकट, सीपियाँ, चाबी इत्यादि को Shadow Box फ्रेम में लगाएं और दीवार पर सजाएं। इससे यादें भी संजोई रहेंगी और दीवारें भी कुछ कहेंगी।

PunjabKesari

ट्रैवल विंडो कोना – आपका Dream Zone

खिड़की के पास एक आरामदायक कुर्सी, किताबें, एक ग्लोब और सॉफ्ट लाइटिंग लगाकर एक छोटा सा कोना बनाएं। यहां बैठकर आप अगली यात्रा प्लान कर सकते हैं या पुरानी डायरी पढ़ सकते हैं।

वास्तु के अनुसार: उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) में यह कोना ध्यान और कल्पना के लिए सबसे उपयुक्त है।

PunjabKesari

Multi Time Zone Wall Clocks – दुनिया की घड़ियां एक दीवार पर

अपने पसंदीदा देशों जैसे Japan, London, New York के टाइम वाले 3-4 clocks लगाएं। ये देखने में Stylish भी लगते हैं और एक अच्छा conversation starter भी बनते हैं।

PunjabKesari

Bathroom में बनाएं Zen Spa Zone

बांस के एलिमेंट्स, Essential Oil Diffuser, हल्की मोज़ेक टाइल्स और वॉटर बाउल की मदद से बाथरूम को एक शांत Zen स्पा में बदलें।

वास्तु सुझाव: अगर बाथरूम पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा में हो, तो वहां सॉफ्ट कलर और अरोमा जरूर रखें।

PunjabKesari

Travel Inspired Decor सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि ये आपके अनुभवों, आपकी सोच और आपके सफर की कहानी का हिस्सा है। जब हर कोना कुछ कहे और हर आइटम एक याद दिलाए — तब आपका घर सिर्फ रहने की जगह नहीं, एक Emotional Journey बन जाता है।
 
लेखिका: रक्षा सेठी,  इंटीरियर डिज़ाइनर एवं वास्‍तु विशेषज्ञ इंदौर
 
 

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static