"कार्तिक आर्यन का भी हो रहा है सुशांत सिंह जैसा हाल..." इस सिंगर ने खोल दिया बॉलीवुड का काला चिट्ठा

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 03:00 PM (IST)

नारी डेस्क:  सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में फिल्म उद्योग से जुड़ा ऐसा बयान दिया है, जो बड़ा विवाद पैदा कर सकता है। अमाल मलिक का मानना है कि इंडस्ट्री के लोग कार्तिक आर्यन के साथ भी वही बर्ताव कर रही है जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया था और जिसकी वजह से उनकी जान गई है लेकिन कार्तिक के साथ सपोर्ट है।

PunjabKesari
अमाल मलिक ने बड़े निर्माताओं और अभिनेताओं पर कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में किनारे करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उनके इस  बयान ने पूरे इंडस्ट्री और कार्तिक आर्यन के प्रशंसक वर्ग में हलचल मचा दी है। 'मिर्ची प्लस' को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में अमाल ने कहा- 'जनता इस इंडस्ट्री की असलियत अब अच्छी तरह से समझ चुकी है, इतनी अंधेरगर्दी है कि लोगों की लाइफ चली गई'। 

PunjabKesari
सिंगर ने आगे कहा- 'सुशांत सिंह राजपूत नहीं हैंडल कर पाए...जो भी उनके साथ हुआ, कुछ इसे हत्या बताते हैं, कुछ इसे आत्महत्या कहते हैं। जो भी हो, आदमी तो चल गया ना।' उन्होंने कहा-  इंडस्ट्री को लेकर ये बात खुलकर आई कि कॉमन मैन की सोच बॉलीवुड को लेकर बदल गई। लोगों ने उन्हें सुनाना शुरू किया कि ये लोग गंदे लोग हैं। मेरे फ्रेंड्स में से कुछ लोग जो बॉलीवुड से बिल्कुल कनेक्टेड नहीं हैं उन्होंने कहना शुरू किया कि इंडस्ट्री बहुत ही घटिया जगह है। मैंने कहा कि अब पता चल रहा है? हम तो बचपन से देख रहे हैं।'

PunjabKesari
अमाल मलिक ने आगे कहा- 'पब्लिकली कभी इंडस्ट्री की इतनी बैंड नहीं बजी जितना सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने इनका सब छीन लिया।  अच्छे आदमी के साथ गलत हुआ। सालों से लोगों को इतनी अच्छी दिख रही थी इंडस्ट्री, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार...अब उन्होंने सिनेमा के मैजिक पर यकीन करना बंद कर दिया। लोगों को लग रहा है कि घटिया लोग हैं और ये अब लगातार हो गया है...सुशांत सिंह के बाद।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static