मशहूर रैपर और सिंगर पर फायरिंग से जानलेवा हमला: सिद्धू मूसेवाला की तरह बनाया गया निशाना?
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 09:44 AM (IST)

नारी डेस्क: हरियाणा के मशहूर रैपर और सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार की शाम को गुरुग्राम में फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि राहुल इस हमले में बाल-बाल बच गए और उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई।
क्या हुआ था घटना के समय?
फाजिलपुरिया सोमवार देर शाम को अपनी सफेद रंग की थार गाड़ी से गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) से गुजर रहे थे। जब वे बादशाहपुर के पास पहुंचे, तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी डर के मारे बाहर निकल आए।
Firing upon Haryanvi Singer & Rapper Rahul Fazilpuria's Car in Gurugram. The Police reached the spot & investigation is underway. pic.twitter.com/WwxoHqrruV
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) July 14, 2025
कैसे बच पाए फाजिलपुरिया?
जैसे ही राहुल को एहसास हुआ कि उन पर हमला हो रहा है, उन्होंने तुरंत गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई और मौके से निकलकर अपनी जान बचाई। हमलावरों की गोलियों से गाड़ी को जरूर नुकसान पहुंचा, लेकिन फाजिलपुरिया सुरक्षित बच निकले।
ये भी पढ़ें: दुखद खबर: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस पर पति ने चाकू से हमला कर... हत्या की कोशिश
सिद्धू मूसेवाला जैसी वारदात?
इस हमले की तुलना पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से की जा रही है। 29 मई 2022 को मूसेवाला पर भी कुछ अज्ञात हमलावरों ने इसी तरह बीच सड़क पर गोलियां बरसा दी थीं, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। फाजिलपुरिया पर हुआ हमला भी उसी अंदाज में किया गया, लेकिन यहां फर्क यह रहा कि फाजिलपुरिया हमलावरों से बच निकले।
पुलिस कर रही है जांच
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है राहुल फाजिलपुरिया एक लोकप्रिय हरियाणवी रैपर और सिंगर हैं, जिन्हें उनके गाने "लड़की कर गई चुल्ल" से खूब पहचान मिली, जिसे बॉलीवुड फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में भी इस्तेमाल किया गया था।
एल्विश यादव से नजदीकी
राहुल का नाम मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव से भी जुड़ा है। दोनों अच्छे दोस्त हैं और कई बार साथ नजर आ चुके हैं। एल्विश पर जब सांप के जहर के अवैध इस्तेमाल का मामला सामने आया था, तब फाजिलपुरिया का नाम भी उस केस से जोड़ा गया था।
फिलहाल राहत की बात यह है कि राहुल फाजिलपुरिया सुरक्षित हैं। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सेलिब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्कता बरती जा रही है।