Radhika Murder Case : वीडियो रिलीज़,अकाउंट डिलीट और फिर मौत, सिंगर इनाम ने किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 11:07 AM (IST)

नारी डेस्क: हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की मौत ने पूरे देश को चौंका दिया है। 25 वर्षीय राधिका की हत्या उनके पिता दीपक यादव ने खुद अपने घर में कर दी। गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में दोमंजिला मकान में यह वारदात हुई। पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका की हत्या एक घरेलू विवाद के चलते हुई, लेकिन इस पूरे मामले में एक म्यूजिक वीडियो और सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं।

पिता ने पुलिस के सामने कबूला जुर्म

राधिका यादव के पिता दीपक यादव (49 वर्ष) ने खुद पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस के अनुसार, राधिका और उनके पिता के बीच टेनिस अकादमी चलाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पिता को यह पसंद नहीं था कि राधिका अपने फैसले खुद ले रही थी और अपनी एकेडमी चला रही थी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि लोग उन्हें बेटी की कमाई खाने वाला कहकर ताने देते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे।

म्यूजिक वीडियो और इंस्टाग्राम अकाउंट पर सवाल

इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि राधिका यादव ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था और यह भी हत्या की एक वजह हो सकती है। इस म्यूजिक वीडियो का नाम "कारवां" था, जिसे एक साल पहले सिंगर इनाम उल हक ने रिलीज़ किया था। वीडियो में राधिका और इनाम को कई रोमांटिक सीन में देखा गया था।

सिंगर इनाम उल हक का बयान

मीडिया से बातचीत में सिंगर इनाम उल हक ने बताया कि वह सिर्फ वीडियो शूटिंग के लिए दिल्ली आए थे और राधिका से उनकी कोई व्यक्तिगत जान-पहचान नहीं थी। उन्होंने बताया कि यह शूटिंग राधिका की मां की मौजूदगी में हुई थी और सिर्फ 4-5 घंटे चली थी।
इनाम ने यह भी कहा कि गाना रिलीज़ होने के बाद राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया था। उन्होंने खुद भी इंस्टाग्राम कुछ समय के लिए बंद कर दिया क्योंकि वे अपने अन्य कामों में व्यस्त थे।

ये भी पढ़ें: हुमैरा असगर अली की मौत पर बड़ा खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आईं हैरान करने वाली बातें

इनाम ने हटवाया था वीडियो

इनाम ने बताया कि यह वीडियो ज्यादा हिट नहीं हुआ था, इसलिए उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर से वीडियो हटाने की भी बात कही थी। साथ ही, राधिका ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर प्रमोशन नहीं किया था। राधिका के निधन पर दुख जताते हुए इनाम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी साझा की, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हें इस मामले में घसीटा न जाए।

क्या वीडियो बनी हत्या की वजह?

पुलिस का कहना है कि टेनिस अकादमी से जुड़ा विवाद हत्या की मुख्य वजह लग रहा है, लेकिन वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं। म्यूजिक वीडियो में भागीदारी और सोशल मीडिया पर राधिका की बढ़ती एक्टिविटी से भी घर में तनाव बढ़ा था, जो एक संभावित कारण हो सकता है।

मां घटना के वक्त घर पर थीं

एफआईआर में राधिका के चाचा कुलदीप यादव की शिकायत के आधार पर बताया गया है कि घटना के वक्त राधिका की मां घर की पहली मंजिल पर मौजूद थीं। पुलिस यह भी जांच रही है कि उस समय मां की क्या भूमिका थी, क्या उन्हें कुछ भनक लगी थी या नहीं।

पुलिस ने ऑनर किलिंग से किया इनकार

गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने साफ कहा है कि यह मामला ऑनर किलिंग या लव अफेयर से जुड़ा नहीं लगता। अब तक की जांच में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है। पुलिस अभी सभी पहलुओं पर काम कर रही है, जिसमें म्यूजिक वीडियो, सोशल मीडिया गतिविधियां, पारिवारिक कलह और मानसिक स्थिति जैसे सभी मुद्दों को शामिल किया जा रहा है।

 राधिका यादव की हत्या ने सिर्फ एक परिवार को नहीं, बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया है। यह मामला एक प्रतिभाशाली युवा लड़की के सपनों के टूटने की कहानी बन गया है, जो अपने दम पर कुछ बनना चाहती थी। अभी भी पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सच पूरी तरह सामने आएगा।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static