पंजाब की 6 सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस, जिनके आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी लगती हैं फीकी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 12:51 PM (IST)

नारी डेस्क: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस अब सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। इन एक्ट्रेस का लुक और अंदाज देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं। चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट हो या वेस्टर्न, ये हसीनाएं हर लुक में गॉर्जियस नजर आती हैं। इतना ही नहीं, कई बार ये बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस को भी स्टाइल के मामले में पीछे छोड़ देती हैं। आइए जानते हैं पंजाब की 6 सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस के बारे में, जिनका फैशन सेंस किसी ट्रेंडसेटर से कम नहीं।

सोनम बाजवा – नेशनल क्रश वाली स्टाइल क्वीन

सोनम बाजवा का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। उनका ग्लैमरस अंदाज और फैशनेबल आउटफिट्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वो बैकलेस ड्रेस, बॉडी हग आउटफिट या ट्रेडिशनल लुक में भी उतनी ही स्टनिंग लगती हैं। उनके लहंगे और साड़ी वाले लुक्स भी बेहद पसंद किए जाते हैं। स्टाइल के मामले में सोनम को लोग 'नेशनल क्रश' भी कह चुके हैं।

PunjabKesari

 हिमांशी खुराना – हर अटायर में एलिगेंस

हिमांशी खुराना ना सिर्फ खूबसूरत सिंगर और एक्ट्रेस हैं, बल्कि फैशन के मामले में भी वो बेहद आगे हैं। चाहे साड़ी हो, वेस्टर्न गाउन हो या एथनिक सूट – हिमांशी हर लुक को खास एलिमेंट्स के साथ कैरी करती हैं। उनका हर अंदाज फैंस को इंप्रेस करता है।

निमरत खैरा – देसी अंदाज में दिल जीतने वाली

सिंगर और एक्ट्रेस निमरत खैरा का पहनावा भी बेहद खास होता है। खासतौर पर उनके हैवी सूट्स और ट्रेडिशनल कपड़े, जिनमें वो रॉयल लगती हैं। गाउन और वेस्टर्न आउटफिट्स में भी उनका लुक काबिल-ए-तारीफ होता है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों से कैसे बनी बनारसी सिल्क साड़ी भारत की शान?

सरगुन मेहता – हर लुक में बेमिसाल

सरगुन मेहता पंजाबी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उनका हर लुक खास होता है – फिर वो देसी हो या मॉडर्न। हॉल्टर नेकलाइन सूट, स्ट्रैपलेस ब्लाउज, या फिर कैजुअल ड्रेस – सरगुन हर आउटफिट में ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ नजर आती हैं।

  नीरू बाजवा – एवरग्रीन ब्यूटी

नीरू बाजवा 44 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सभी को मात देती हैं। वो कभी ट्रेडिशनल सूट में एलिगेंट लगती हैं तो कभी बॉडी फिटेड गाउन में सुपर स्टाइलिश दिखती हैं। उनकी स्टाइलिंग में बारीक डीटेलिंग होती है, जो उन्हें भीड़ से अलग बनाती है।

PunjabKesari

 तानिया – नई जनरेशन की स्टाइल आइकन

तानिया पंजाबी इंडस्ट्री की यंग और राइजिंग स्टार हैं, जो अपने वेस्टर्न आउटफिट्स और बॉडी फिटेड गाउन्स के लिए जानी जाती हैं। उनका स्टाइलिश और बोल्ड लुक हमेशा फैंस का ध्यान खींचता है।

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस न सिर्फ एक्टिंग में अव्वल हैं, बल्कि फैशन और स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं। ये हसीनाएं अब रेड कारपेट, अवॉर्ड फंक्शन और सोशल मीडिया पर अपने लुक से हर किसी को इम्प्रेस कर रही हैं। अगर आप भी फैशन इंस्पिरेशन ढूंढ रहे हैं, तो इन एक्ट्रेस के लुक्स को ज़रूर फॉलो करें।
  

 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static