बहन का रेप करने पर भाई को सुनाई कड़ी सजा, जज बोले- अफसोस रक्षाबंधन पर लेना पड़ा ये फैसला
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 11:43 AM (IST)

भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के खूबसबरत रिश्तों में से एक है। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है रक्षाबंधन जिसे देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों से सुरक्षा की भावना जगाती हैं, बदले में भाई अपनी बहनों को किसी भी नुकसान या कठिनाई से बचाने का वादा करते हैं। लेकिन आज हम ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भाई ही बहन का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया।
ओडिशा हाईकोर्ट ने रक्षा बंधन के दिन एक पापी भाई को 20 साल की सजा सुनाई है। दोषी पर अपनी बहन के साथ बार-बार बलात्कार करने और 14 साल की उम्र में उसे गर्भवती करने का आरोप है। हाईकोर्ट के जज एस के साहू ने आरोपी को सजा सुनाई ही साथ ही इस बात पर अफसोस जताया कि उन्हें रक्षा बंधन के दिन ऐसे मामले का फैसला सुनाना पड़ा।
जज ने फैसला सुनाते हुए कहा- इस मामले की सुनवाई करना और एक शुभ दिन पर फैसला सुनाना चौंकाने वाला और विडंबनापूर्ण है, जब एक भाई न केवल अपनी बहन की रक्षा करने का बल्कि अपनी आखिरी सांस तक उसका पालन-पोषण करने का भी वचन लेता है। दरअसल दोषी व्यक्ति को मलकानगिरी स्पेशल कोर्ट के जज ने मई 2018 से मई 2019 के बीच अपनी छोटी बहन के साथ रेप करने और उसे गर्भवती बनाने के लिए 20 साल जेल की सजा सुनाई थी।
आरोप है कि इस पापी भाई ने बहन के साथ जब रेप किया तब वह 14 साल की थी। उसे अपनी बहन को दूसरों को इसकी जानकारी नहीं देने के लिए धमकाने के लिए भी दोषी ठहराया गया था। लोअर कोर्ट के फैसले को दोषी व्यक्ति ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली। कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाने के साथ ही 40,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न भरने पर दोषी को अतिरिक्त दो साल के लिए कठोर कारावास की सजा काटनी होगी।