पैसे बचाने के लिए पानी पीकर दिन काटती थीं ये हसीना, सुनकर छलक पड़े फैंस के आंसू
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:29 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आज जहां फिल्म 'छोरी 2' की सफलता का आनंद ले रही हैं, वहीं उन्होंने हाल ही में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए दिल को छू लेने वाली बातें साझा कीं। एक इंटरव्यू में नुसरत ने कॉलेज के समय की ऐसी सच्चाई बताई, जिसे सुनकर हर किसी की आंखें नम हो सकती हैं।
कॉलेज के दिनों में बस 'पानी' ही सहारा था
नुसरत ने बताया कि जब वो कॉलेज में थीं, तो खर्च कम करने की जिद इतनी गहरी हो चुकी थी कि उन्होंने खुद को खाने-पीने तक से रोक लिया था। कॉलेज में हर जगह पानी के टैंक लगे होते थे और वही मुफ्त में मिलता था।
जब भी भूख लगती थी, बस पानी पीती थी
यह कोई मजबूरी नहीं थी, बल्कि खुद का फैसला था। नुसरत ने बताया कि उनके माता-पिता सक्षम थे, लेकिन उन्हें लगता था कि हर हाल में पैसे बचाने हैं। इसी सोच ने उन्हें इस हद तक प्रभावित किया कि वो दोस्तों के साथ बाहर जाती थीं लेकिन कभी खाना ऑर्डर नहीं करती थीं, सिर्फ साथ बैठती थीं और वापस आ जाती थीं।
खुद को साधने का फैसला
नुसरत ने आगे बताया कि उनके घरवाले हमेशा उन्हें सपोर्ट करते थे, लेकिन वो खुद एक अनुशासित और आत्मनिर्भर जीवन जीना चाहती थीं। "मुझे अंदर से लगता था कि अगर अभी से पैसे नहीं बचाए तो आगे जाकर मुश्किल होगी। इसी सोच ने मुझे बहुत चीजें सहने की ताकत दी।"
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन: पहलगाम हमले के बाद FWICE का सख्त कदम
बॉलीवुड में धीरे-धीरे बनाई पहचान
नुसरत भरूचा ने साल 2006 में 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में कदम रखा था। शुरुआत में उन्हें खास पहचान नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। फिर आया मोड़ साल 2011 में, जब उनकी फिल्म 'प्यार का पंचनामा' हिट हो गई। इसके बाद उन्होंने 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'ड्रीम गर्ल', 'जनहित में जारी' जैसी कई फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया।
‘छोरी 2’ में दमदार वापसी
इन दिनों नुसरत भरूचा 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है और इसमें उन्होंने एक साहसी और भावनात्मक किरदार निभाया है। उनके साथ सोहा अली खान भी फिल्म में नजर आ रही हैं, जो लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौटी हैं।
फैंस का प्यार और इमोशनल रिएक्शन
नुसरत की ये संघर्ष की कहानी सामने आने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर इमोशनल हो गए हैं। कई लोगों ने उन्हें 'रियल फाइटर' बताया है, तो कुछ ने लिखा कि उनकी यह ईमानदारी और मेहनत वाकई प्रेरणादायक है।
संघर्ष की प्रेरणा बन गईं नुसरत
आज नुसरत भरूचा सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं जो जिंदगी में कुछ बनना चाहते हैं, लेकिन चुनौतियों से डरते हैं। नुसरत की कहानी यह बताती है कि अगर इरादा मजबूत हो, तो पानी पीकर भी सपने पूरे किए जा सकते हैं।