Met Gala 2025: कियारा ही नहीं, रिहाना ने भी फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सुनाई खुशखबरी
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 11:27 AM (IST)

नारी डेस्क: हर साल की तरह इस बार भी मेट गाला 2025 का आयोजन न्यूयॉर्क के ‘मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट’ में बेहद खास अंदाज़ में किया गया। इस बड़े फैशन इवेंट में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारे अपने स्टाइल और ग्लैमर से सबका ध्यान खींचते नजर आए।
कियारा आडवाणी और रिहाना दोनों ने दिखाया बेबी बंप
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस बार मेट गाला में डेब्यू किया और रेड कार्पेट पर अपने बेबी बंप के साथ बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में एंट्री ली। लेकिन सिर्फ कियारा ही नहीं, इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना ने भी इस इवेंट में अपने तीसरे बच्चे की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी और रेड कार्पेट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया।
Met Gala 2025: कियारा ही नहीं, रिहाना ने भी फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, सुनाई खुशखबरी @rihanna
— Nari (@NariKesari) May 6, 2025
.
.
.
.#MetGala2025 #2025celebritylooks #KiaraAdvani , #Rihannapregnant pic.twitter.com/7GOzr4WENk
रिहाना का स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर छाया
रिहाना ने इस खास मौके के लिए ग्रे कलर का टू-पीस स्कर्ट सेट पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग शॉक्स और हील्स के साथ स्टाइल किया। इसके साथ ही उन्होंने ब्राउन फर स्कार्फ और बड़ी सी हैट भी कैरी की थी। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। रेड कार्पेट पर उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया और प्रेग्नेंसी की खबर को सबके सामने लाया।
ये भी पढ़ें: Met Gala 2025: कियारा से लेकर प्रियंका तक, इन 5 हसीनाओं के लुक्स ने लूटी महफिल
चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
रिहाना हमेशा से अपने यूनीक फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, और इस बार भी उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के लिए मेट गाला जैसे बड़े मंच को चुना। कार्लाइल होटल से बाहर निकलते वक्त उनके चेहरे पर साफ-साफ प्रेग्नेंसी का ग्लो देखा गया, जिसे फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब सराहा।
Rihanna makes comeback to Met Gala, debuts baby bump
— ANI Digital (@ani_digital) May 6, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/UpejKLGion#Rihanna #MetGala2025 #MetGala pic.twitter.com/rVq4sHAyvI
मीडिया से बात करते हुए रिहाना ने क्या कहा?
मीडिया से बातचीत में रिहाना ने बताया कि वह अपने पार्टनर ASAP रॉकी के साथ तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। उन्होंने कहा, "ये अद्भुत अनुभव है। अब समय आ गया है कि दुनिया को दिखाया जाए कि हम क्या बना रहे थे। हमें खुशी है कि लोग हमारे लिए इतने खुश हैं, क्योंकि हम दोनों भी बहुत खुश हैं।"