Chhaava फिल्म के एक्टर ने फैंस को सुनाई गुडन्यूज, बनने वाले हैं पापा
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 10:33 AM (IST)

नारी डेस्क: छावा' और 'जाट' जैसी फिल्मों से चर्चा में आए अभिनेता विनीत कुमार सिंह के घर जल्द ही खुशियों की किलकारी गूंजने वाली है। एक्टर ने खुद यह गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही हैं।
खुद सुनाई गुड न्यूज, पत्नी के साथ बिता रहे हैं खास समय
विनीत कुमार सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे और उनकी पत्नी रुचिरा घोरमारे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
उन्होंने कहा- "मेरे और रुचिरा के लिए यह बहुत ही खास समय है। हम दोनों इस पल को पूरी तरह से एंजॉय कर रहे हैं। मैं अपने बच्चे के साथ समय बिताने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और हर पल अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता हूं।"
यह पहली बार है जब विनीत पब्लिकली अपने पर्सनल लाइफ को लेकर इतने भावुक नजर आए।
‘छावा’ में शानदार अभिनय से जीता दिल
विनीत कुमार सिंह ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। फिल्म में उन्होंने कवि और वफादार सेवक का किरदार निभाया था। जहां फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में थे, वहीं विनीत के किरदार की भी खूब सराहना हुई। सोशल मीडिया पर उनके अभिनय की तारीफें करते हुए कई फैंस ने उन्हें असली हीरो कहा।
‘जाट’ में नेगेटिव किरदार से भी बटोरी तारीफें
‘छावा’ के बाद विनीत सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में भी नजर आए, लेकिन इस बार एक नेगेटिव रोल में। यह पहली बार था जब उन्होंने एक खलनायक का किरदार निभाया। लेकिन उनकी एक्टिंग इतनी प्रभावशाली थी कि लोग उनके इस नए रूप को भी पसंद करने लगे।
यह साल विनीत के लिए अब तक शानदार रहा है — एक तरफ फिल्मों में सफलता, और अब पर्सनल लाइफ में नई खुशी।
फैंस और फिल्मी सितारों से मिल रही हैं बधाइयां
विनीत की गुड न्यूज के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें दिल खोलकर बधाइयां दीं। उनके दोस्तों और इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी शुभकामनाएं भेजी हैं।
सभी ने उनके माता-पिता बनने के इस नए सफर के लिए प्यार और दुआएं दी हैं।
विनीत कुमार सिंह ना केवल एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि अब वे जल्द ही एक प्यारे पिता बनने जा रहे हैं।
उनका यह नया अध्याय न केवल उनके लिए, बल्कि उनके फैंस के लिए भी बेहद खास है।