योगिनी एकादशी करेगी पाप का अंत, आज इस विधि-विधान के साथ करें भगवान विष्णु की पूजा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 12:01 PM (IST)

हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियां होती हैं,  उनमें आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहते हैं। आषाढ़ कृष्ण एकादशी का नाम योगिनी है। माना जाता है कि इसके व्रत से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। यह इस लोक में भोग और परलोक में मुक्ति देने वाली है। यह तीनों लोकों में प्रसिद्ध है।

PunjabKesari

करें इस मंत्र का जाप

शास्त्रों के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल देता है। इसके व्रत से समस्त पाप दूर हो जाते हैं और अंत में स्वर्ग प्राप्त होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके वैवाहिक जीवन में मनमुटाव की स्थिति बनी हुई है या फिर धन की समस्या से गुजर रहे हैं तो आज के दिन शाम को तुलसी के पास दीपक जलाकर ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें। 

PunjabKesari
एकादशी पूजा विधि

एकादशी के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प करें।
घर के मंदिर में पूजा करने से पहले एक वेदी बनाएं और उस पर 7 धान (उरद, मूंग, गेहूं, चना, जौ, चावल और बाजरा) रखें।
5 आम या अशोक के पत्ते कलश में रखकर वेदी पर रख दें।
अब वेदी पर भगवान विष्णु की मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करें।
उसके बाद भगवान विष्णु को पीले फूल, मौसमी फल और तुलसी की दाल चढ़ाएं।
फिर अगरबत्ती का प्रयोग कर विष्णु जी की आरती करें।
शाम को भगवान विष्णु की आरती करने के बाद फल लें।
रात को सोने के बजाय भजन-कीर्तन करते हुए जागरण करें।
अगली सुबह किसी ब्राह्मण को भोजन कराएं और जितना हो सके उतना दान और दक्षिणा देकर उसे विदा करें।
इसके बाद अपना खुद का खाना खाकर व्रत तोड़ें।

PunjabKesari

हर परेशानी होती है दूर

इस पूजा से भगवान विष्णु आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश करेंगे। वहीं, माता लक्ष्मी आपके धन के भंडार को भी भरेंगी। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गजेंद्र मोक्ष का पाठ करने से पितरों की संतुष्टि मिलती है और व्यक्ति के पाप धुलते हैं। पूर्वजों का आशीर्वाद मिलने से वंश बढ़ता है। इस दिन पीपल का पौधा लगाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे नौकरी में आ रही परेशानियां भी दूर होती हैं और धन का आगमन होता है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static