पापा चाहते थे खिलाड़ी बने, लेकिन बनी मॉडल अब मिस यूनिवर्स इंडिया बन कर बिखेर रहीं जलवा

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 03:26 PM (IST)

नारी डेस्क: मिस यूनिवर्स राजस्थान 2025 का ताज जीतने वाली 24 साल की शीना पराशर ने अपनी मेहनत और खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया है। उनके पिता फुटबॉल कोच हैं और चाहते थे कि उनकी बेटी खिलाड़ी बने, लेकिन शीना ने अपनी अलग राह चुनी और मॉडलिंग व ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। अब वह मिस यूनिवर्स इंडिया बनने की तैयारियों में जुटी हैं।

पिता के सपने और बेटी का फैसला

शीना के पिता चाहते थे कि वह खिलाड़ी बने, लेकिन शीना ने साफ कह दिया कि उनकी रुचि खेलों में नहीं बल्कि मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया में है। शुरुआत में पिता नाराज भी हुए, लेकिन बेटी के सपनों को समझकर उन्होंने पूरा समर्थन दिया। आज शीना अपने नाम और स्टाइल दोनों से लोगों को प्रेरित कर रही हैं।

PunjabKesari

ग्लैमरस स्लिट गाउन में जलवा

शीना ने हाल ही में सिल्वर और रेड कलर के कॉम्बिनेशन में एक खूबसूरत स्लिट गाउन पहना है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। गाउन का टॉप कट-आउट डिजाइन, हाई नेक स्टाइल और रेड-गोल्ड स्टोन की सजावट इसे बेहद आकर्षक बनाती है। गाउन की बॉडी-फिटिंग डिज़ाइन उनके फिगर को खूबसूरती से उभारती है।

रफल स्लीव्स और शाइनिंग स्कर्ट ने बढ़ाया स्टाइल

गाउन की बड़ी रफल वाली स्लीव्स इसे वॉल्यूम और एलिगेंस देती हैं। साथ ही नेट की बनी स्कर्ट पर चमचमाते बीड्स और सीक्वेंस वर्क पूरे लुक की चमक को दोगुना कर रहे हैं। हाई थाई स्लिट गाउन में ड्रामा भी जोड़ता है और शीना की पर्सनालिटी को और निखारता है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: अदानी ग्रीन एनर्जी ने रचा इतिहास, 15,000 मेगावाट से ज्यादा की विशाल ऊर्जा क्षमता वाला प्लांट तैयार

प्लेटफॉर्म हील्स और परफेक्ट जूलरी

शीना ने सिल्वर प्लेटफॉर्म हील्स पहनी हैं, जो उनके लुक में चार-चाँद लगाते हैं। इन हील्स का ओपन टो और स्ट्रैप डिज़ाइन गाउन के साथ परफेक्ट मैच करता है। साथ ही उन्होंने रेड स्टोन वाली ड्रॉप इयररिंग्स पहनकर अपने चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है।

शीना का जलवा और भविष्य की उम्मीदें

शीना पराशर हर बार अपने स्टाइल और आत्मविश्वास से सबका दिल जीतती हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया बनने की उनकी यात्रा अब और भी रोमांचक होती जा रही है। उनका ग्लैमरस अंदाज और काम के प्रति समर्पण उन्हें बड़ी सफलता की ओर ले जा रहा है।

PunjabKesari

अगर आप भी ग्लैमरस लुक और आत्मविश्वास से भरपूर बनना चाहते हैं, तो शीना से प्रेरणा लें और अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाएं।
  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static