Sonakshi और Zaheer ने एक साथ क्यों नहीं मनाई पहली Holi? एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 01:23 PM (IST)

नारी डेस्क: 14 मार्च 2025 को, सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर होली की शुभकामनाएं देते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह व्हाइट आउटफिट में गुलाबी रंग का गुलाल लगाए बहुत प्यारी लग रही थीं। सोनाक्षी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "होली है!!! रंग बरसाओ, खुशियां मनाओ!! हैप्पी होली मेरे दोस्तों, जटाधारा की शूटिंग से।" सोनाक्षी की यह पोस्ट जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और चर्चा का विषय बन गई।

जहीर इकबाल की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल

सोनाक्षी की होली की तस्वीरों के बाद, फैंस ने एक सवाल उठाया कि शादी के बाद पहली होली होने के बावजूद जहीर इकबाल उनके साथ क्यों नहीं हैं। कई यूजर्स ने कमेंट किया, "आपके पापा तो मान गए, लेकिन आपके पति नहीं आए?" इस तरह से ट्रोलर्स ने जहीर और सोनाक्षी को निशाना बनाना शुरू कर दिया और सवाल पूछे कि जहीर कहां हैं।

PunjabKesari

या भी पढ़े: कई अफेयर के बाद भी क्यों Single है Salman Khan? पिता सलीम खान ने बताई असल वजह

सोनाक्षी का ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब

जैसे ही ट्रोलर्स के कमेंट्स की बाढ़ आई, सोनाक्षी ने खुद ट्रोलर्स को जवाब दिया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन को एडिट करते हुए लिखा, "कमेंट में थोड़ा आराम करो…जहीर इकबाल मुंबई में हैं, और मैं शूट पर हूं इसलिए हम साथ में नहीं हैं…ठंडा पानी डालो सर पे।" यह जवाब सोनाक्षी ने उन ट्रोलर्स को दिया जो बिना वजह उनके और जहीर के बारे में सवाल उठा रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

जहीर का प्यार भरा कमेंट

सोनाक्षी की पोस्ट पर जहीर इकबाल ने भी कमेंट किया, "मिसिंग यू बेबी।" यह कमेंट उनके रिश्ते की सच्चाई और एक-दूसरे के लिए प्यार को साफ तौर पर दिखाता है।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग करना एक आम बात बन गई है, लेकिन सोनाक्षी और जहीर ने इसे बड़े प्यार और समझदारी से हैंडल किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static