सुपर 100 जीतने वाली सबसे युवा भारतीय बनी उन्नति हुड्डा, 14 साल की उम्र में रच डाला इतिहास
punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 10:37 AM (IST)
किशोरी उन्नति हुड्डा ने रविवार को 75 हजार डॉलर इनामी ओड़िशा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का जबकि गैरवरीयता प्राप्त किरण जार्ज ने पुरुष एकल का खिताब जीता। उन्नति सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे युवा भारतीय बन गयी है। इस 14 वर्षीय खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में स्मित तोश्नीवाल पर 21-18, 21-11 से जीत दर्ज की।
जार्ज ने जीता पुरुष एकल का खिताब
इक्कीस वर्षीय जॉर्ज ने पुरुष एकल के फाइनल में प्रियांशु राजावत को 58 मिनट तक चले मैच में 21-15, 14-21, 21-18 से हराया। इस बीच मिश्रित युगल फाइनल में भारत के एमआर अर्जुन और त्रीसा जॉली को सचिन डायस और थिलिनी हेंडादाहेवा की श्रीलंकाई जोड़ी से 36 मिनट तक चले मैच में 16-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।
उन्नति को पहले गेम में मिली जीत
उन्नति ने पहले गेम में वापसी करके जीत दर्ज की लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी लय बनाये रखी। उनके आक्रामक रवैये के सामने तोश्नीवाल की एक नहीं चली। जॉर्ज ने पहला गेम आसानी से जीता। वह दूसरे गेम के शुरू में भी एक समय 5-3 से आगे थे लेकिन राजावत ने अच्छी वापसी की और वह मैच को निर्णायक गेम तक खींचकर ले गये।