मुंह की लार से होगा कई बीमारियों का इलाज

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2016 - 05:36 PM (IST)

सुबह जब हम सो कर उठते है उस समय जो हमारे मुहं की लार होती है उसके अनेक फायदे है इसे बासी मुंह की लार भी कहते है । सुबह की लार का पूरा फायदा उठाने के लिए हमें बिना मुहं धोये ही उसका उपयोग करना चाहिए। यह एक औषधीय गुण है जो आपकी कई समस्याओं को खत्म करता है। आइए जानते है कि इसके क्या-क्या फायदें है।

1. जले हुए दाग मिटाएं

PunjabKesari

अगर आप सुबह-सुबह उठ के अपना लार जले हुए निशान पर लगाएंगे तो ऐसा करने से कुछ समय में दाग मिटने लगेगा।

2. आंख आना

PunjabKesari

जब आंख आती है तो काफी दर्द होता है और आंखों से पानी भी आता है। एेसे में अगर आप आंख पर लार लगाएंगी तो 24 घंटो के अंदर आंख सही हो जाती है।

3. घाव जल्दी भरें

PunjabKesari

घाव पर लार लगाने से घाव जल्दी भरने लगता है।

4. आंखों की रोशनी बढाएं

PunjabKesari

आंखें कमजोर पड़ने पर सुबह उठ के काजल की तरह लार लगाएं। ऐसा करने से आंखों की रोशनी तेज होती है और चश्मा लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

5. पेट के लिए लाभदायक

PunjabKesari

जब आप सुबह पानी पीते है तो रात भर जो मुंह में जमा लार होता है वो पानी के साथ मुंह में चला जाता है जो पेट के लिए बड़ा ही फायदेमंद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static