पेपर रसीदों को छूने की न करें गलती, इससे कैंसर से लेकर इन बीमारियों तक का खतरा

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:23 PM (IST)

नारी डेस्क: जब हम किसी मॉल या बड़ी दुकान से सामान खरीदते है तो हमें पेपर रसीद मिलती है। अधिकतर लोग इसे बिना सोचे-समझे हाथ में पकड़ लेते हैं या पर्स में रख लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटी-सी रसीद भी आपके स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है? इसका कारण है रसीद में इस्तेमाल होने वाला थर्मल पेपर, जिसमें खतरनाक रसायन BPA (Bisphenol A) और कभी-कभी BPS (Bisphenol S) पाए जाते हैं।

थर्मल पेपर क्या होता है?

थर्मल पेपर एक खास प्रकार का कागज होता है जिस पर एक रासायनिक कोटिंग की जाती है। जब यह पेपर थर्मल प्रिंटर से गुजरता है, तो प्रिंटर की गर्मी उस कोटिंग को सक्रिय कर देती है और वही कोटिंग टेक्स्ट या इमेज में बदल जाती है। यही प्रक्रिया बिना इंक के प्रिंटिंग को संभव बनाती है, लेकिन इसी कोटिंग में मौजूद BPA या BPS हमारे लिए खतरनाक हो सकते हैं।

BPA कैसे नुकसान करता है?

BPA एक एंडोक्राइन डिसरप्टर (Hormone Disrupting Chemical) है। यह शरीर के हार्मोन सिस्टम में दखल देता है, विशेष रूप से एस्ट्रोजन जैसे हार्मोन के स्तर को प्रभावित करता है। इसका असर पुरुषों और महिलाओं दोनों के शरीर पर पड़ सकता है।

PunjabKesari

स्वास्थ्य पर क्या-क्या असर पड़ सकते हैं?

एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम के फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. भूपेश कुमार शर्मा बताते हैं कि:
BPA के संपर्क में आने से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है
महिलाओं में PCOS, बांझपन, और स्तन कैंसर जैसी समस्याएं हो सकती हैं
पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है
थायरॉइड की कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो सकती है
बच्चों में ADHD (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर) और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं

PunjabKesari

किन लोगों को ज्यादा खतरा?

गर्भवती महिलाएं: गर्भ में पल रहे बच्चे पर असर

छोटे बच्चे: मानसिक और शारीरिक विकास में रुकावट

किशोर: हार्मोनल असंतुलन की ज्यादा संभावना

ये भी पढ़े: मच्छर के काटने से महिला हुई ब्रेन डेड, जानिए क्या थी वजह

इन रसीदों से कैसे बचें?

स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:
रसीद को सीधे हाथों से न छुएं, खासकर जब हाथ गीले हों
अगर जरूरी न हो, तो डिजिटल रसीद (SMS या ईमेल) ही लें
रसीद को खाने-पीने की चीज़ों से दूर रखें
बिल को बच्चों और गर्भवती महिलाओं से दूर रखें
रसीद छूने के बाद हाथ जरूर धोएं
थर्मल रसीद को रीसायकल न करें, इससे केमिकल अन्य उत्पादों में मिल सकते हैं

PunjabKesari

क्या सभी रसीदें खतरनाक होती हैं?

नहीं, सभी रसीदें खतरनाक नहीं होतीं।
कुछ ब्रांड्स अब BPA-free थर्मल पेपर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इनमें BPA या BPS की मात्रा या तो बहुत कम होती है या नहीं होती, जिससे स्वास्थ्य जोखिम भी कम हो जाता है।
अगर आपको बार-बार रसीदों से काम पड़ता है, जैसे कैशियर या स्टोर कर्मचारी के रूप में, तो ग्लव्स पहनना और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।

रसीद को हम अक्सर मामूली समझ लेते हैं, लेकिन उसमें छिपे केमिकल्स हमारी सेहत को गंभीर नुकसान पहुँचा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static